फ्लाई ओवर, भू-अर्जन : आपत्तियां सहित अन्य लोगों से सुझाव लेकर शीघ्र करें कार्य शुरू

फ्लाई ओवर, भू-अर्जन : आपत्तियां सहित अन्य लोगों से सुझाव लेकर शीघ्र करें कार्य शुरू

जबलपुर । कलेक्टर भरत यादव ने शुक्रवार को जिले के बड़े प्रोजेक्ट्स को लेकर कलेक्टर सभागार में बैठक की। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रियंक मिश्र, अतिरिक्त कलेक्टर हर्ष दीक्षित, संदीप जीआर सहित नगर निगम व संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान स्मार्ट सिटी के मास्टर प्लान, फ्लाई ओव्हर, भू-अर्जन व यूटीलिटी शिफ्टिंग , मुख्य आपत्तियां व लोगों के सुझाव पर चर्चा कर नगर निगम से कहा कि वे शीघ्र कार्य शुरू करे। भू-अर्जन में कुछ लोगों के दुकान व प्रतिष्ठान भी आ सकते है अत: नजूल की भूमि चिंहित कर उनके लिये वहां दुकान बनाये। इसके लिये एक सेट अप नगर निगम में रखे और इसमें कौन-कौन अधिकारी होंगे उनके लिये आदेश करवा लें। राजस्व से जो सहयोग चाहिये वह मिलेगा। फ्लाई ओव्हर निर्माण के दौरान कुछ वृक्षों को भी हटाना पडेगा अत: उद्यानिकी अधिकारी से चर्चा कर नगर निगम द्वारा तय किये गये स्थान में पहले वृक्ष लगवाएं। कलेक्टर श्री यादव ने फ्लाई ओव्हर के साथ एन-एच 12, नर्मदा विकास प्राधिकरण जलसंसाधन विभाग के प्रोजेक्ट तथा नर्मदा पेयजल के संबंध में चर्चा कर निर्देशित किया कि वे शीघ्रता से कार्य करें। ठेकेदार द्वारा जवाबदारी से काम नहीं करने पर असंतुष्टि जाहिर कर उन्हें निर्देशित किया कि वे ठीक से कार्य करें और समय पर कार्य पूरा करें।