24 घंटे में तीन लूट : मॉर्निंग वॉक पर निकली वृद्धा का बाला छीना, महिला के गले से चेन लूट ले गए बदमाश

24 घंटे में तीन लूट : मॉर्निंग वॉक पर निकली वृद्धा का बाला छीना, महिला के गले से चेन लूट ले गए बदमाश

ग्वालियर। रविवार रात किराना कारोबारी से हुई लूट की वारदात में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी से पहले शहर में लुटेरों ने दो महिलाओं को अपना शिकार बना लिया। चौबीस घंटे के भीतर घटी तीन वारदातों में दूसरी घटना बहोड़ापुर के आनंद नगर में सुबह छह बजे घटी। जिसके बाद रात आठ बजे गोला का मंदिर के ब्रिगेडियर तिराहे पर बदमाशों ने महिला के गले से झपट्टा मारकर चेन छीन ले गए।

आचार संहिता के बीच 24 घंटे में ताबड़तोड़ लूट की वारदातों से शहर में सनसनी फैल गई। रविवार रात पुरानी छावनी में घटी पहली वारदात में पुलिस अभिषेक उर्फ अभी श्रीवास, राहुल यादव और एक अन्य अज्ञात पर लूट का मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी थी, कि इसी दौरान सोमवार की सुबह छह बजे मॉर्निंग वॉक पर निकली 65 वर्षीय महिला को बाइक सवार बदमाश ने बहोड़ापुर के सागरताल तिराहे के पास शिकार बना लिया। जिसके बाद तीसरी घटना गोला का मंदिर थाना के ब्रिगेडियर तिराहे पर घटी जहां बदमाश महिला के गले पर झपट्टा मारकर सोने की चेन छीन ले गए। महिला ने शोर मचाया लेकिन उससे पहले बदमाश मौके से भाग निकले। तभी सूचना मिलते ही गोला का मंदिर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला की निशानदेही पर सीसीटीवी से घटना की पुष्टि कर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

लधेड़ी से आया और छीन ले गया बाला

बहोड़ापुर के शील नगर निवासी रिटायर्ड बाबू की पत्नी निर्मलासिंह ने बताया कि वह सुबह साढ़े पांच बजे घर से मॉर्निंग वॉक पर निकली थी। तभी वापसी में सागरताल तिराहे के पास लधेड़ी की तरह से एक बाइक सवार आया और कान से बाला छीनकर ले गया। वृद्धा कुछ समझ पाती कि उससे पहले ही बदमाश काफी दूर निकल गया लेकिन उन्होंने बदमाश द्वारा सफेद टीशर्ट और नीला लोअर पहने होने की जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस ने इस मामले में फिलहाल अज्ञात बदमाश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हॉस्पिटल से लौट रही महिला के गले से छीनी चेन

गोला का मंदिर के सूर्य विहार कॉलोनी में रहने वाली ममता शर्मा पत्नी पुरूषोत्तम शर्मा सोमवार की रात अपनी बेटी के साथ गौरी हॉस्पिटल में दिखाकर ई रिक्शा से वापस लौट रही थी। यह लोग ब्रिगेडियर तिराहे के पास पहुंचे ही थे कि तभी बाइक सवार दो बदमाश आए और उनमें से एक ने उतरकर गले पर झपट्टा मारा और चेन छीन ली। अचानक हुए हमले में महिला झटपटा गई कि इसी बीच बदमाश मौका पाकर भाग निकले।

किराना कारोबारी को लूटने वाला एक पकड़ा

रविवार रात आठ बजे करीब किराना कारोबारी से पुरानी छावनी के आईटी पार्क के पास छीने गए 3800 रुपए की वारदात में बदमाशों के नामों का खुलासा होने के बाद पुलिस ने सोमवार देर रात अभिषेक उर्फ अभी श्रीवास को हिरासत में ले लिया। इस वारदात में राहुल यादव सहित एक अज्ञात आरोपी अब भी फरार है जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

रविवार रात हुई घटना के एक आरोपी को पकड़ लिया है, अन्य वारदातों के आरोपियों की तलाश जारी है जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। राजेश सिंह चंदेल, एसएसपी ग्वालियर।