भाजपा पार्षद निकला चोरी की शराब का खरीदार, पीआर में ड्राइवर ने उगला राज

भाजपा पार्षद निकला चोरी की शराब का खरीदार, पीआर में ड्राइवर ने उगला राज

ग्वालियर। बहोड़ापुर इलाके से चोरी हुई शराब का ट्रक मिलने के बाद ड्राइवर की गिरफ्तारी और उसकी रिमांड में एक चौकाने वाला खुलासा हुआ है। ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि उसने दतिया के सेंवढ़ा रोड पर एक गार्डन में शराब को उतारा था। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि शराब की यह डील करने वाला भाजपा का पार्षद है जो फरार है।

गौरतलब है कि पुरानी छावनी से शराब भरकर इटारसी सप्लाई के पहुंचने वाला ट्रक बीच रास्ते में गायब हो गया था। इस ट्रक को बहोड़ापुर पुलिस ने शिवपुरी जिले से बरामद किया था, लेकिन पुलिस को ट्रक में भरी करोड़ों रुपए की शराब नहीं मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने इस प्रकरण में ट्रक के ड्राइवर को गिरफ्तार कर उसे रिमांड पर लिया था। जिससे पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि उसने दतिया के कल्लू कुशवाह के कहने पर सेंवढ़ा रोड स्थित लक्षकार गार्डन में चोरी की शराब उतारी थी। जांच के दौरान पता चला है कि आरोपी दतिया के वार्ड एक से भाजपा का पार्षद है जो कि लम्बे समय से शराब के अवैध कारोबार से जुड़ा है।

संदेही को उठा लाई पुलिस

इस प्रकरण में सेंवढ़ा रोड स्थित गार्डन में उतारी गई शराब से जुड़ी जानकारी इकट्ठा करने के लिए पुलिस एक संदेही को पूछताछ के लिए उठाकर लाई है। जबकि आरोपी कल्लू कुशवाह मामले की भनक लगते ही घर से फरार हो गया है।

ट्रक ड्राइवर से पूछताछ के दौरान शराब उतारने के ठिकाने का पता चला है, मामले में दतिया के राजनेता का नाम सामने आया है, फिलहाल पड़ताल की जा रही है। -ऋषिकेश मीणा,एएसपी सिटी