प्रभात चौराहे पर बनेगा थ्री टियर सिस्टम आधारित फ्लाईओवर

प्रभात चौराहे पर बनेगा थ्री टियर सिस्टम आधारित फ्लाईओवर

भोपाल। नरेला विधानसभा में रहवासियों को निरंतर विकास कार्यों की सौगात मिल रही है। रविवार को भी चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने नरेला विधानसभा में एक और फ्लाईओवर की सौगात देते हुए प्रभात चौराहे पर थ्री टियर सिस्टम आधारित फ्लाईओवर का भूमिपूजन किया। उन्होंने करोंद क्षेत्र के पलासी में शासकीय महाविद्यालय नरेला का लोकार्पण भी किया। इसके साथ ही कॉलेज में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए बस सुविधा का विस्तार करते हुए बैरागढ़ चिचली से पलासी बड़वाई तक एसआर-4 सिटी बस का शुभारंभ भी किया। कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, भाजपा कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में स्थानीय रहवासी उपस्थित थे।

44.10 करोड़ से होगा फ्लाईओवर का निर्माण : इस दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग ने बताया कि लगभग 44.10 करोड़ से 650 मीटर लंबे और 19 मीटर चौड़े फ्लाईओवर का निर्माण प्रभात चौराहे पर होगा। यह फ्लाईओवर भोपाल-रायसेन मार्ग पर बोगदा पुल के बाद काली मंदिर से लाला लाजपत राय कॉलोनी तक थ्री टियर सिस्टम से बनाया जाएगा।

एसआर-4 लो-फ्लोरर बस को दिखाई हरी झंडी

शासकीय महाविद्यालय नरेला के समक्ष बैरागढ़ चिचली से पलासी बड़वाई रूट तक की एसआर-4 लो- फ्लोरर बस को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस रुट पर लो फ्लोरर बस के संचालन से बड़वाई-पलासी के यात्रियों के साथ ही नरेला शासकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों को भी सुविधा होगी।

शासकीय महाविद्यालय नरेला का किया लोकार्पण

चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग ने कहा कि नरेला क्षेत्र के युवाओं को क्षेत्र में ही उच्च शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से शासकीय महाविद्यालय नरेला का शुभारंभ किया गया। इस कॉलेज में बीए, बीकॉम तथा बीएससी के साथ ही बीसीए की डिग्री भी दी जाएगी। लगभग 15 करोड़ से पलासी में बनकर तैयार इस नए भवन में विद्यार्थियों को पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स भी शीघ्र उपलब्ध हो सकेंगे। यह महाविद्यालय भवन नरेला विधानसभा क्षेत्र एवं इसके आस- पास के क्षेत्र के उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए बहुत बड़ी सौगात है। कार्यक्रम के दौरान शासकीय महाविद्यालय नरेला के जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष विजय सिंह, प्राचार्य डॉ. संध्या खरे भी उपस्थित थे।