यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़, 5 हेलिकॉप्टर ऑपरेटरों पर जुर्माना

यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़, 5 हेलिकॉप्टर ऑपरेटरों पर जुर्माना

नई दिल्ली। उत्तराखंड के केदारनाथ धाम में यात्रियों को लाने और ले जाने वाले 5 हेलिकॉप्टर ऑपरेटरों पर 5-5 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) की ओर से लगाया गया है। डीजीसीए के अधिकारियों ने बताया कि जुर्माने के साथ-साथ दो अन्य ऑपरेटरों के अधिकारियों को सस्पेंड भी किया जा चुका है। दरअसल, इन हेलिकॉप्टर ऑपरेटरों का एक आॅडिट कराया गया था, जिसमें सामने आया कि यात्रियों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया गया है। दरअसल, 31 मई को तीर्थयात्रियों को ऊंचाई पर ले जा रहे एक हेलिकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग हुई और उसके बाद नियामकों ने एक टीम बनाई और ऑडिट हुआ। टीम ने स्पॉट चेक किया जिसमें गंभीर अनियमितताओं का पता चला। इसके बाद एक विस्तृत ऑडिट करने का निर्णय लिया गया।