टोयोटा इनोवा हाइक्रोस का जीएक्स का लिमिटेड एडिशन लॉन्च हुआ

एमपीवी में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन के साथ 21.1 किमी/लीटर का माइलेज, मारुति सुजुकी इनविक्टो से मुकाबला

टोयोटा इनोवा हाइक्रोस का जीएक्स का लिमिटेड एडिशन लॉन्च हुआ

नई दिल्ली। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने सोमवार को अपनी पॉपुलर हाइब्रिड एसयूवी इनोवा हाईक्रॉस का एक लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। ये लिमिटेड एडिशन हाइब्रिड एसयूवी के पेट्रोल जीएक्स वैरिएंट पर बेस्ड है। यह कार सेल्फ- चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड ई-व्हीकल है। इनोवा हाईक्रॉस अब 6 वैरिएंट्स जी, जीएक्स, जीएक्स लिमिटेड एडिशन, वीएक्स, जेडएक्स और जेडएक्स(ओ) में अवेलेबल है।

रेगुलर वैरिएंट से 40 हजार रुपए महंगा है एडिशन

टोयोटा ने इसकी कीमत 20.07 लाख रुपए से 20.22 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) के बीच रखी है। इनोवा हाईक्रॉस जीएक्स लिमिटेड-एडिशन की कीमत जीएक्स से 40,000 रुपए ज्यादा है। कंपनी ने इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ चेंजेस किए हैं।

नया प्लेटफॉर्म और सात कलर ऑप्शन

यह कार टोयोटा न्यू ग्लोबल आर्किटेक्चर-सी प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। इनोवा हाइक्रॉस सुपर व्हाइट, एटिट्यूड ब्लैक मीका, स्पार्कलिंग ब्लैक पर्ल क्रिस्टल शाइन, प्लेटिनम व्हाइट पर्ल, सिल्वर मेटैलिक, एवेंट गारडे ब्रॉन्ज मैटेलिक और एक नया ब्लैकिश एगेहा ग्लास μलेक कलर शामिल है।

एक्सटीरियर डिजाइन

इनोवा हाईक्रॉस का ओवरऑल एसयूवी सेंट्रिक डिजाइन है। इसमें नया फ्रंट ग्रिल है, जो स्लीकर लेड हेडलैम्प्स से घिरा हुआ है। इसके फ्रंट में ग्रिल एक नया क्रोम गार्निश है, जो सेंटर से होकर गुजरता है। फ्रंट और रियर बंपर पर नई फॉक्स सिल्वर स्किड प्लेट्स दी गई हैं।

इंटीरियर डिजाइन

इस लिमिटेड एडिशन एसयूवी के इंटीरियर में कई अपडेट नजर आते हैं। इसमें डैशबोर्ड और डोर ट्रिम्स के लिए एक नया सॉμट-टच, चेस्टनट ब्राउन कलर (महंगे वीएक्स ट्रिम पर स्टैंडर्ड) मिलता है, जो रेगुलर जीएक्स ट्रिम में ब्लैक प्लास्टिक में समाप्त होता है।

इंजन और माइलेज और सेμटी फीचर्स

लमिटेड एडिशन सिर्फ 2.0 लीटर के नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ अवेलेबल है, जो 172एचपी की पॉवर और 205एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें टोयोटा सेμटी सेंस सूट है, जिसमें डायनेमिक रडार क्रूज कंट्रोल, ऑटो हाई बीम, लेन चेंज असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, 6 एसआरएस एयरबैग्स जैसे कई शानदार फीचर्स शामिल हैं।