डिजिटल पेंटिंग की दुनिया से रूबरू कराती फ्रांस के आर्टिस्ट्स की एनिमेटेड एग्जीबिशन

आलियांस फ्रांसेज इन इंडिया द्वारा नोवाम्ब्र न्यूमेरिक फेस्टिवल 2023 का आयोजन

डिजिटल पेंटिंग की दुनिया से रूबरू कराती फ्रांस के आर्टिस्ट्स की एनिमेटेड एग्जीबिशन

 आलियांस फ्रांसेज इन इंडिया द्वारा नोवाम्ब्रे न्यूमेरिक फेस्टिवल 2023 के तहत 3-डी एनीमेशन एग्जीबिशन का शुभारंभ गुरुवार शाम को हुआ। यह एग्जीबिशन 22 नवंबर तक चलेगी। इस एग्जीबिशन में 11 एनिमेटेड पिक्चर्स लगाई गईं  हैं, जिन्हें दर्शक मिडी मिनुइट ऐप के जरिए डिजिटल पेंटिंग की दुनिया से रूबरू होंगे। इस एग्जीबिशन में लगाई पिक्चर्स साधारण सी हैं, लेकिन एनिमेशन के जरिए उनको देखने का रोमांच ही अलग लेवल का है। दरअसल, कैनवास पर यह पेंटिंग आम चित्र की तरह की लगती हैं, लेकिन जैसे ही चित्र को ऐप के जरिए देखते हैं, तो चित्र एक नई कहानी पेश करता है। मसलन, पेड़ पर बैठा चिड़ियों का झुंड उल्लू में तब्दील हो जाता है। स्पेसक्राफ्ट और ग्रह के चित्र में वो जगह मूविंग हो जाती है। तो वहीं चंद्रमा के चित्र को मोबाइल से स्कैन करके देखने पर वो अपनी चंद्रकलाएं दिखाने लगता है। इसके अलावा यहां वीआर के जरिए दर्शकों को पेरिस के एफिल टॉवर समेत अन्य पर्यटन स्थल भी दिखाए जा रहे हैं।

वीआर में देखा एफिल टॉवर

डिजिटल पेंटिंग की दुनिया से यह एग्जीबिशन रूबरू करती है। यहां एनिमेटेड पिक्चर्स देखने को मिली। इसके अलावा वीआर से खड़े-खड़े ही पेरिस का एफिल टॉवर देखा। यह रोमांचकारी था। सृष्टि तेलंग, दर्शक

वर्चुअल रिएलिटी से देखें पेरिस

आर्टिस्ट ऑरेलिआन जेनी ने इन पिक्चर्स को एनिमेट किया है, जिन्हें दर्शक मोबाइल ऐप से स्कैन करने पर देख सकेंगे। इसके अलावा रक्त स्नान, शूरवीर, खिड़कियां, पक्षियों समेत कई रोचक एनिमेटेड पिक्चर्स एग्जीबिशन में दर्शकों को देखने को मिलेंगे। इस एग्जीबिशन में वर्चुअल रिएलिटी (वीआर) के जरिए दर्शकों को पेरिस के पर्यटन स्थल भी दिखाए जा रहे हैं।

एग्जीबिशन में इन 11 आर्टिस्ट की लगाई पिक्चर्स

एग्जीबिशन में टॉम हाउगोमैट, विंसेंट माहे, ब्रूनो मैंग्योकू, पियरे डी मेनेजेस, थियो गिग्नार्ड, फ्रांकोइस मौमोंट, जोहान पापिन, किम रोजेलियर, जूलियन रोल्स, फ्लोरेंट  रेमिज और लीला पोपिन्स जैसे कलाकारों की पिक्चर लगाई गई हैं। पिक्चर को मोबाइल से स्कैन करने पर इन पिक्चर के पीछे छिपी कहानियां सामने आती हैं। इसके पहले यह एग्जीबिशन फ्रांस में लगाई गई थी। वहां पर मिली सफलता के बाद प्रदर्शनी पहली बार भारत में लगाई गई है।

पहली बार देखी ऐसी एनिमेटेड एग्जीबिशन

मैंने इस तरह की एग्जीबिशन पहली बार देखी है, जिसको मोबाइल से स्कैन करने के बाद पिक्चर्स की कहानी सामने आती है। यह अनुभव बहुत शानदार रहा। अजय कुमार कुशवाहा, दर्शक