ट्रेविस हेड का शतक, रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 5 रन से हराया

वर्ल्ड कप का डबल हेडर मुकाबला : ऑस्ट्रेलिया के लिए ऐडम ने 3, जॉश और पैट ने 2-2 विकेट लिए

ट्रेविस हेड का शतक, रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 5 रन से हराया

 धर्मशाला। ट्रैविस हेड (109) और डेविड वार्नर (81) के बीच 175 रन की तूफानी भागीदारी की के बाद सधी हुई गेंदबाजी और चुस्त क्षेत्ररक्षण की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को आईसीसी विश्व कप के रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को पांच रन से हरा दिया। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के खूबसूरत मैदान पर आस्ट्रेलिया ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 388 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम नौ विकेट पर 383 रन ही बना सकी। विश्व कप में अब तक खेले गए छह मुकाबलों में न्यूजीलैंड की यह दूसरी हार है, इससे पहले भारत ने उसे हराया था जबकि शुरुआती दो मैच हारने वाली ऑस्ट्रेलिया ने पिछले चार मुकाबलों में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी राह आसान की हैं। न्यूजीलैंड ने हालांकि गेंद और बल्ले से कंगारुओं को कड़ी टक्कर दी जिसके चलते अंतिम क्षणों तक मैच का रोमांच बरकरार रहा। रचिन रविंद्र (116) ने एक छोर को संभाल कर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी आक्रमण का सामना किया। इस जीत से ऑस्ट्रेलिया अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, न्यूजीलैंड अभी तीसरे स्थान पर बरकरार है।