आरोग्यधाम की कैथ लैब के लोकार्पण में सीएम,दोनों केन्द्रीय मंत्री होंगे मौजूद

आरोग्यधाम की कैथ लैब के लोकार्पण में सीएम,दोनों केन्द्रीय मंत्री होंगे मौजूद

ग्वालियर । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 5 फरवरी को ग्वालियर व भिण्ड जिले के प्रवास पर आएंगे। सुबह 11.50 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा आने के बाद मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे हैलीकॉप्टर द्वारा भिण्ड जाएंगे। जहां एमजेएस ग्राउण्ड मैदान में कन्या पूजन और संत रविदास जयंती पर विकास यात्रा का शुभारंभ पांच रथों को हरी झण्डी दिखाएंगे और विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन भी करेंगे। साथ ही चंबल संभाग के भिण्ड, मुरैना व श्योपुर जिले के हितग्राहियों से संवाद भी करेंगे। रविवार को मुख्यमंत्री भिण्ड से दोपहर लगभग 2.50 बजे वापस ग्वालियर पहुंचेंगे। जहां आयोग्यधाम चिकित्सालय के स्थापना दिवस व नवनिर्मित कैथ लैब के लोकार्पण समारोह में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के मध्य क्षेत्र सेवा प्रमुख प्रदीप खाण्डेकर के साथ शामिल होंगे। वहंी मौके पर केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर व केन्द्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद होंगे। वहीं पूरा कार्यक्रम जीवाजी विश्वविद्यालय स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में होगा।

पीसीसी चीफ कमलनाथ आज ग्वालियर में

पीसीसी चीफ एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ रविवार को ग्वालियर आएंगे और यहां होटल सेंट्रल पार्क में दोपहर 3:30 बजे के बाद पार्टी नेताओं से और सामाजिक प्रतिनिधि मंडलों से मुलाकात करेंगे इसके अलावा वे थाटीपुर दशहरा मैदान पर आयोजित संत रविदास जयंती समारोह में भी भाग लेंगे। राजमाता सिंधिया विमानतल पर ग्वालियर आने के बाद वे मुरैना जाएंगे और फिर वापस लौटने के बाद दशहरा मैदान थाटीपुर पर आयोजित संत रविदास जयंती समारोह में भाग लेंगे। इस समारोह के बाद उनके शाम 4:30 बजे होटल सेंट्रल पार्क पहुंचने की संभावना है वहां वे ग्वालियर अंचल के पार्टी नेताओं से अलग-अलग मुलाकात करेंगे। चुनिंदा वरिष्ठ नेताओं से वन टू वन बातचीत होगी और फिर सामाजिक प्रतिनिधि मंडलों से भी मुलाकात करेंगे। चुनाव के 6 माह पहले कमलनाथ के ग्वालियर प्रवास को पार्टी की तैयारियों की दृष्टि से देखा जा रहा है वे यहां ना सिर्फ पार्टी की सामाजिक और राजनीतिक हकीकत जानने का प्रयास करेंगे बल्कि ग्वालियर चंबल संभाग की सभी 34 विधानसभा सीटों पर पार्टी नेताओं की जमीनी ताकत की नब्ज टटोलने का प्रयास करेंगे।