दमोह में डैम फूटने से दो गांव जलमग्न, घर-गृहस्थी बर्बाद

दमोह में डैम फूटने से दो गांव जलमग्न, घर-गृहस्थी बर्बाद

दमोह/तेंदूखेड़ा। दमोह जिले के पोंड़ी ग्राम पंचायत के जैतगढ़ में पानी से लबालब जलाशय तड़के 5:30 बजे फूट गया। जलाशय के पानी में दो गांव जलमग्न हो गए। गांव में पानी भरने से लोग जान बचाकर वहां से निकले। उनके घर, गृहस्थी का सारा सामान पानी में डूब गया। प्रशासन ने तत्परता से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। सोमवार की शाम करीब 5 बजे से पौड़ी ग्राम में बने जलाशय से तेजी से पानी का रिसाव हो रहा था। सुबह 5:30 बजे तालाब फूट गया और गांव में भगदड़ मच गई। सूचना पर एसडीएम अविनाश रावत और तहसीलदार मोनिका वाघमारे ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया। इस बीच जलाशय फूटने की संभावना के चलते देर रात ही गांव से सभी मवेशियों को छुड़वा दिया गया। साथ ही ग्रामीणों को ऊंचे स्थानों, रिश्तेदारों और कुछ स्कूली भवनों में पहुंचाया। रात लगभग 1 बजे कलेक्टर-एसपी मौके पर पहुंचे।

जल संसाधन विभाग ने नहीं दिखाई गंभीरता :

बता दें कि 2005 में उक्त डैम बनकर तैयार हुआ था, लेकिन 2007 से ही इसमें रिसाव शुरू हो गया था। तब पीएचई के अधिकारियों ने इसमें सुधार किया था। फिर भी अंदर ही अंदर पानी अपना रास्ता बनाता रहा। ग्रामीणों ने दो माह पूर्व जल संसाधन विभाग को इसकी जानकारी भी दी थी।

पानी के रिसाव को रोका जाना संभव नहीं था, इसलिए रात में ही गांव खाली करा दिया था। किसी भी प्रकार से पशुधन एवं जनहानि नहीं हुई है। फसलों का नुकसान हुआ है और कुछ मकानों में पानी भरा है। मुआवजे के लिए सर्वे कराया जा रहा है। - मयंक अग्रवाल, कलेक्टर, दमोह

प्रशासन लगातार मदद में जुटा है। प्रभावित ग्रामीणों के लिए भोजन मुहैया कराया गया है। तालाब के सूखने से जहां जलभराव की स्थिति बनी हुई है। वहां पानी निकासी का प्रबंध किया जा रहा है। साथ ही ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव किया जा रहा है, ताकि महामारी न फैले। - मनीष बागरी, जनपद सीईओ