UPI transactions likely to increase from Rs 10 billion to Rs 100 billion

UPI transactions likely to increase from Rs 10 billion to Rs 100 billion

मुंबई। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ दिलीप असबे ने मंगलवार को कहा कि भारत के पास यूपीआई के जरिए 100 अरब से भी अधिक लेनदेन करने की क्षमता है। यह देश में यूपीआई से मौजूदा समय में होने वाले मासिक लेनदेन का 10 गुना होगा। साल 2016 में यूपीआई की शुरुआत के बाद से इसके जरिए होने वाले लेनदेन की संख्या अगस्त महीने में 10 अरब के पार पहुंच गई है। असबे ने ग्लोबल फिनटेक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में देश के भीतर 35 करोड़ लोग यूपीआई का इस्तेमाल करते हैं और इनकी संख्या में तीन गुना बढ़ोतरी की गुंजाइश है। अगर आप इसके सम्मिलित प्रभाव को लें तो हम मौजूदा स्थिति से 10 गुना लेनदेन तक पहुंच सकते हैं। हालांकि, असबे ने इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए किसी समयसीमा का उल्लेख नहीं किया। एनपीसीआई प्रमुख ने कहा कि देश में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल भी दस गुना बढ़ सकता है, लेकिन इसके लिए बैंकों को कोशिश करनी होगी।