हम भारत को जोड़ने वाले, वो समाज को तोड़ने वाले: खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष ने भोपाल की मध्य विस सीट में चुनावी सभा की

हम भारत को जोड़ने वाले, वो समाज को तोड़ने वाले: खड़गे

भोपाल। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि मध्य प्रदेश आरएसएस और भाजपा की प्रयोगशाला है। यहां ये सब प्रयोग करते हैं, उसके बाद हिंदुस्तान में पहुंचते हैं। इस छवि को तोड़ना है। हम भारत जोड़ने वाले हैं, वो समाज में झगड़ा कराकर तोड़ने वाले हैं। मोदी साहब पेट्रोल हाथ में रखते हैं और शाह साहब काड़ी की पेटी (माचिस) रखते हैं। हमने तो मोहब्बत की दुकान खोली है। राजधानी के मध्य विधानसभा क्षेत्र में मल्टी ग्राउंड पर सभा में खड़गे ने कहा कि हम मप्र में 150 सीट जीतेंगे। महंगाई नियंत्रित करेंगे और बेरोजगारी खत्म करेंगे। खड़गे ने कहा कि मणिपुर में हिंसा हुई, लेकिन पीएम मोदी वहां नहीं गए। पीएम प्रचार के लिए भोपाल, मप्र, राजस्थान में बार-बार जा रहे हैं, लेकिन नॉर्थ-ईस्ट के स्टेट में क्यों नहीं जा रहे। उन्होंने कहा कि वो दो-दो करोड़ नौकरी देने की बात कहते हैं, कहां है नौकरी?

सीएम पर बोले- सिर्फ नाम से भगवान नहीं हो जाते:

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सीएम चौहान कहते हैं, मैं शिवराज हूं। भगवान का नाम तो सब लोग रख लेते हैं। लेकिन, केदारनाथ वाले शिवराज को सब मानते हैं। खड़गे ने कहा कि ऐसे तो मेरा नाम भी मल्लिकार्जुन है, यानी शिव अवतार। सीधी पेशाब कांड का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि पैर धोने से नहीं, लोगों को काम देने से उद्धार होगा।

कर्नाटक, गोवा, मणिपुर में सरकार छीनी:

खड़गे ने कहा कि गोवा, मणिपुर में जनता ने हमें वोट दिया था, लेकिन हमारी सरकारें छीन ली गर्इं। कर्नाटक में भी ऐसा हुआ, लेकिन जनता ने फिर चुनकर भेजा। मप्र में एमएलए बेचने का कारखाना खोला गया। एमएलए खरीदने के लिए बोली चलती है। जनता हमको सपोर्ट करती है, ये रात को एमएलए चोरी करके ले जाते हैं।

भोपाल की तारीफ:

खड़गे ने अपनी सभा में राजधानी भोपाल की बार-बार तारीफ की। उन्होंने कहा कि भोपाल के लोग दिलदार, सेकुलर हैं और मिलकर रहने की यहां की तहजीब है। एक-दूसरे के साथ प्रेम से रहने का यहां का वातावरण है। इसे कोई खराब कर सकता है, तो वह बीजेपी और आरएसएस है। उन्होंने कहा कि यहां मिल-जुलकर रहने का कल्चर है, लेकिन कुछ लोगों को यह पसंद नहीं।