वेस्ट इंडीज ने टी ब्रेक तक पांच विकेट गंवाए, इंग्लैंड से 31 रन की बढ़त ली

वेस्ट इंडीज ने टी ब्रेक तक पांच विकेट गंवाए, इंग्लैंड से 31 रन की बढ़त ली

साउथैम्पटन। इंग्लैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शुक्रवार को वेस्टइंडीज ने चाय ब्रेक तक पांच विकेट पर 235 रन बनाकर 31 रन की बढ़त ले ली । इंग्लैंड ने पहली पारी में 204 रन बनाए थे । चाय के समय रोस्टन चेस 27 और शेन डोरिच 30 रन बनाकर खेल रहे थे । इससे पहले विंडीज की टीम ने शुक्रवार को अपनी पारी को (57/1) से आगे बढ़ाया और बिना कोई नया विकेट गंवाए अपने 100 रन पूरे कर लिए। इसके बाद इंग्लैंड की टीम ने उसे दो झटके देकर खेल में रोमांच जगाया। ब्रैथवेट अच्छी लय में दिख रहे थे और विंडीज खेमे को उनसे शतक की आस थी, लेकिन कप्तान बेन स्टोक्स ने 65 के निजी स्कोर पर उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया। फिलहाल शामार ब्रूक्स और रोस्टन चेज क्रीज पर हैं। ब्रैथवेट ने पूरी की 18वीं फिμटी इस बीच ब्रैथवेट ने अपने टेस्ट करियर की 18वीं फिटी पूरी की। इससे पहले मेहमान विंडीज का दूसरा विकेट तब गिरा, जब स्कोरबोर्ड पर 102 रन थे, तब शाई होप (16) डोम बेस की गेंद पर अपना विकेट गंवा गए। होप के बाद शामार ब्रूक्स क्रेग ब्रैथवेट का साथ निभाने आए। दोनों बल्लेबाजों ने रनगति को शानदार लय प्रदान की। ब्रूक्स अपने 25 रन पूरे करने में 4 बाउंड्री हासिल कीं। दूसरी ओर अच्छी लय में नजर आ रहे ब्रैथवेट स्टोक्स की एक गेंद पर चूक कर गए और वह एलबीडब्लयू आउट हो गए। इससे पहले गुरुवार को वेस्टइंडीज की टीम ने इंग्लैंड की पहली पारी को 204 रन पर समेट कर दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट गंवाकर 57 रन बनाए। इंग्लैंड की पहली पारी में मेहमान टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने 6 विकेट।