2039 से पहले लागू नहीं हो पाएगा महिला आरक्षण : यादव

2039 से पहले लागू नहीं हो पाएगा महिला आरक्षण : यादव

ग्वालियर। वर्ष 2039 से पहले महिला आरक्षण लागू नहीं हो पाएगा क्योंकि पहले परिसीमन होगा और 2031 की जनगणना रिपोर्ट आने के बाद ही तय होगा कि किस विधानसभा और किस लोकसभा का भौगोलिक परिदृष्य के आधार पर परिसीमन लागू किया जाता है। यह बात प्रसिद्ध चुनावी विश्लेषक योगेन्द्र यादव ने शनिवार को एक समारोह में शामिल होने के बाद कही है। योगेन्द्र यादव का कहना है कि भले ही बिल लोकसभा में पास हो गया है लेकिन यह तुरंत 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले लागू नहीं किया जा सकेगा। क्योकि बिल जनगणना के आधार पर ही लागू किया जा सकेगा। जनगणना 2031 में होना है। वर्ष 2021 की गणना कोविड के कारण नहीं हो सकी थी और न उसके बाद अब गणना कराने का विचार सरकार के मन में आया है। योगेन्द्र यादव का कहना है कि नई जनगणना 2031 में होगी और जनगणना के रिजल्ट आने पर ही कुछ नया तय होगा।

जातिगत जनगणना सामाजिक एक्स-रे जैसा: योगेंद्र

ओबीसी महासभा के सामाजिक न्याय सम्मेलन में जातिगत जनगणना कराए जाने की मांग उठी, बिहार में यह काम हो चुका है और अब राजस्थान ने विधानसभा चुनाव के बाद इसे लागू करने की घोषणा की है। सम्मेलन में बोलते हुए चुनाव विश्लेषक योगेन्द्र यादव ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में जातिगत के हिसाब से ओबीसी 51 फीसदी हैं। इसलिए आरक्षण भी इसी आधार पर लागू किया जाए। चैंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार के मुख्य अतिथि योगेन्द्र यादव ने कहा कि जातिगत जनगणना के आधार पर यह सामाजिक -आर्थिक विषमताओं को दूर करने वाला एक्स-रे बताया। उन्होंने आव्हान किया कि जातिगत जनगणना की बात सवर्ण समाज के लोगों के द्वारा भी उठाई जानी चाहिए।