झटका: बयान से मुकरे जैद व बासित

झटका: बयान से मुकरे जैद व बासित

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों को झटका लगा है। बता दें कि एनसीबी द्वारा गिरफ्तार किए गए 2 आरोपीजै द विलात्रा व अब्दुल बासित परिहार अपने बयान से मुकर गए हैं। इन्हीं दोनों के बयानों के आधार पर एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक, सैमुअल मिरांडा और डोमेस्टिक हेल्पर दीपेश सावंत को गिरफ्तार किया था। जैद विलात्रा और परिहार ने अर्जी में दावा किया कि एनसीबी अधिकारियों ने उनके बयान जबरदस्ती करके रिकॉर्ड किए थे। दोनों आरोपियों को जब मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट के सामने पेश किया गया, तो उन्होंने अपने बयान को स्वीकार करने से मना कर दिया।

सुशांत की बहनों व डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज

इधर, मुंबई पुलिस ने बांद्रा पुलिस थाने में रिया की शिकायत पर सुशांत की बहनों प्रियंका सिंह, मीतू सिंह व दिल्ली के डॉ. तरुण कुमार एवं अन्य के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने और एनडीपीएस अधिनियम के तहत प्रतिबंधित दवाओं के सेवन का परामर्श देकर आपराधिक साजिश रचने का मामला दर्ज किया है।

नीरज व केशव से पूछताछ करेगी एनसीबी की टीम

रिया , शौविक, सैमुअल और दीपेश से पूछताछ करने के बाद एनसीबी सुशांत के स्टाफ नीरज व केशव से भी पूछताछ करेगी। एनसीबी ने नीरज व केशव को समन भेज दिया है। एनसीबी रिया, शौविक, सैमुअल व दीपेश के बयानों को कन्फर्म करना चाहती है।

दिशा की मौत के बाद सुशांत ने किया था वकील से संपर्क

रिपोर्ट्स की मानें, तो दिशा सालियन की आत्महत्या में खुद का नाम सामने आने के बाद सुशांत ने एक वकील से भी संपर्क किया था। इसके बाद लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी के साथ उन्होंने अपनी हार्ड डिस्क डिलीट कर दी थीं।