पर्यावरण योजना को लेकर ट्रंप का बाइडेन पर निशाना

पर्यावरण योजना को लेकर ट्रंप का बाइडेन पर निशाना

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि देश के राष्ट्रपति पद के चुनाव में उनके प्रतिद्वंदी एवं डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन की पर्यावरण नीतियां अमेरिका के मध्यम वर्ग को तबाह कर देंगी और चीन, रूस एवं भारत समेत दुनिया के सबसे बड़े प्रदूषक देशों को प्रदूषण फैलाने की पूरी आजादी दे देंगी। ट्रंप ने लोरिडा के जुपिटर में प्रकृति संरक्षण एवं पर्यावरण सुरक्षा का रिकॉर्ड विषय पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उनका प्रशासन प्रतिदिन यह साबित कर रहा है कि अमेरिका अधिक वेतन वाली लाखों नौकरियां पैदा करने के साथ ही अपने पर्यावरण में भी सुधार कर सकता है।

चीन, भारत और अन्य देशों को ठहराया था जिम्मेदार

ट्रंप पर्यावरण के लिए कथित रूप से पर्याप्त कदम नहीं उठाने के लिए चीन, भारत और अन्य देशों को बार-बार जिम्मेदार ठहराते रहे हैं। अमेरिका ने ऐतिहासिक पेरिस पर्यावरण समझौते से पीछे हटने का 2017 में फैसला करते हुए इस समझौते को अनुचित करार दिया था। ट्रंप ने यह भी कहा कि वाम का एजेंडा पर्यावरण की रक्षा करना नहीं, बल्कि अमेरिका को सजा देना है। उन्होंने कहा, मेरा प्रशासन कट्टरपंथी विचारधारा पर ध्यान केंद्रित करने की बजाय, असल परिणाम देने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।