अंबानी को झटका, 20 घंटे में ही कंपनी का शेयर 8 %टूटा

अंबानी को झटका, 20 घंटे में ही कंपनी का शेयर 8 %टूटा

मुंबई। वर्ष 2019 की एजीएम में 10 मिनट में शेयरों में बेतहाशा वृद्धि करने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी इस बार निवेशकों में नया जोश भरने में विफल रहे हैं। इसका असर यह हुआ कि महज 20 घंटे में ही कंपनी का शेयर 8 प्रतिशत टूट गया। जबकि इसके मार्केट कैपिटलाइजेशन में एक लाख करोड़ रुपए की कमी आई है। गुरुवार को आरआईएल का शेयर 1,812 रुपए तक चला गया और मार्केट कैप 11.50 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया। विगत बुधवार को एजीएम शुरू होने से पहले रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1,978 रुपए तक जा पहुंचा था। मार्केट कैप इसी समय 12.54 लाख करोड़ रुपए के ऊपर हो गया था। लेकिन जैसे ही मुकेश अंबानी ने एजीएम की शुरुआत की शेयर में गिरावट शुरू हो गई। शेयर बुधवार को एक बार तो 9 प्रतिशत तक टूट गए। हालांकि शाम को यह 4 प्रतिशत के करीब गिरकर 1,845 रुपए पर बंद हुआ था। गुरुवार को बाजार खुलने पर आरआईएल का शेयर बढ़त के साथ 1,850 रुपए पर खुला। लेकिन देखते ही देखते यह पहले ही घंटे में 1,812 रुपए पर पहुंच गया और मार्केट कैपिटलाइजेशन इसी दौरान 11.50 लाख करोड़ रुपए हो गया।

रिलायंस-सउदी अरामको सौदा लटका

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिडेट (आरआईएल) की ऑयल.टू.कैमिकल (ओटूसी) कारोबार में से 20 फीसदी हिस्सेदारी सउदी अरामको को बेचने को लेकर चल रही बातचीत रूक गई है। इस मामले से वाकिफ 4 सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि कोविड-19 के चलते एनर्जी मार्केट पर पड़े प्रभाव के कारण यह बातचीत रुकी है। क्रूड की मांग में कमी के कारण ऑयल एसेट्स की ग्लोबल वैल्यूएशन में कमी आई है। इस कारण सउदी अरामको चाहता है कि रिलायंस इस सौदे की कीमतों का रिव्यू करे। पता चला है कि सउदी अरामको इस सौदे का दोबारा वैल्यूएशन कराना चाहता है। यदि ऐसा है तो इसे मुकेश अंबानी के लिए बड़ा झटका माना जा सकता है।