पीपुल्स यूनिवर्सिटी में पौधरोपण अभियान में 100 पौधे लगाए गए

पीपुल्स यूनिवर्सिटी में पौधरोपण अभियान में 100 पौधे लगाए गए

 मानसून के आने पर सभी जगहों पर पौधरोपण किए जाता है। मानसून काल ही पौधरोपण के लिए सही समय होता है क्योंकि इस समय पौधों को ज्यादा देखभाल करने की जरूरत महसूस नहीं होती। इसी के अंतर्गत में पीपुल्स विश्वविद्यालय ने राज्यपाल एवं कुलाधिपति मंगुभाई पटेल के पदभार ग्रहण करने के सफलतापूर्वक एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पीपुल्स विश्वविद्यालय भोपाल में भी बड़े पैमाने पर पौधारोपण अभियान चलाया गया। पीपुल्स विश्वविद्यालय द्वारा संचालित इकाईयों मेडिकल, डेंटल, नर्सिंग, पैरामेडिकल, फार्मेसी, मैनेजमेंट, लॉ, इंजीनियरिंग एवं साइंस विभाग से लगभग 100 से अधिक पौधे 83 एकड़ में रोपित किए गए। सभी कॉलेजों के डीन और प्राचार्य, विभाग अध्यक्ष के साथ विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर पौधरोपण किया। इस वर्ष विश्वविद्यालय परिसर में मुख्य रूप से फलदार पौधों का रोपण किया गया जिससे आने वाले समय में परिसर के रहवासियों को इसका लाभ मिल सकें। डायरेक्टर मेघा विजयवर्गीय, डायरेक्टर नेहा विजयवर्गीय, कुलपति डॉ. राजेश कपूर एवं कुलसचिव डॉ. नीरजा मलिक ने पौधरोपण करने पर सभी का उत्साहवर्धन करते हुए उनके सराहनीय कार्य के लिए शुभकामनाएं तथा बधाई दी।