फिर मिले 171 नए मरीज, 2 की हुई मौत, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 6214 पर

फिर मिले 171 नए मरीज, 2 की हुई मौत, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 6214 पर

जबलपुर । कोरोना से स्वस्थ होने पर शनिवार को 267 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है। यह एक दिन में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की सर्वाधिक संख्या है। जिसके बाद स्वस्थ होने पर 4911 लोगों की अभी तक छुट्टी देकर घर भेजा जा चुका है। 1301 सैम्पल की जांच रिपोर्ट प्राप्त होंने पर 171 नए मरीज सामने आए हैं। जिन्हें मिलाकर पॉजिटिव की संख्या 6214 पहंच गई है। वहीं बीते चौबीस घण्टे के दौरान दो व्यक्तियों की मृत्यु की प्राप्त हुई रिपोर्ट को मिलाकर कोरोना से अभी तक 110 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। कोरोना के एक्टिव केस अब 1193 हो गये हैं। कुल सस्पेक्टेड 989, संस्थागत क्वारेंटाइन 928, होम क्वारेंटाइन 894, होम आइसोलेशन में पॉजिटिव मरीज 683 हैं और 5 नए कंटेनमेंट जोन बनाए जाने के बाद कुल कंटेनमेंट जोन की संख्या 41 हो गई है

आज भी खुलेंगी फीवर क्लीनिक

कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य आयुक्त के निर्देशानुसार सभी 7 दिन फीवर क्लीनिक संचालित की जाएगी। फीवर क्लीनिक की गाइडलाइन अनुसार संचालन यूपीएचसी प्रभारी को सुनिश्चित करना है। निर्धारित समय सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक संचालित की जाएंगी।

मरीज ज्यादा मिलने से घटी सैंपलों की जांच संख्या

गौरतलब है कि पिछले दिनों 2 हजार व 15 सौ से ज्यादा सैम्पलों की संख्या जांच के लिए भेजी जाने लगी थी। जिसके कारण कोरोना पॉजिटिव की संख्या अचानक से बढ़ने लगी थी, और दो सौ के ऊपर संक्रमित मरीज मिले थे, जिसके कारण अब कोरोना सैम्पल की संख्या जांच के लिए घटा दी गई है,और अब 13 सौ के आसपास ही कई दिनों से कोरोना के सैम्पल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं।