1993 मुंबई धमाकों के दोषी याकूब मेमन की कब्र बेचने के आरोप में दो हिरासत में

1993 मुंबई धमाकों के दोषी याकूब मेमन की कब्र बेचने के आरोप में दो हिरासत में

मुंबई ।  साल 1993 में हुए मुंबई धमाकों के दोषी याकूब मेमन की कथित तौर कब्र बेचने के आरोप में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। याकूब के चचेरे भाई मोहम्मद अब्दुल रउफ मेमन ने इस संबंध में एक एफआईआर दर्ज करवाई थी और आरोप लगाया था कि मेमन के साथ तीन अन्य कब्रों को भी पांच लाख रुपये में बेचा गया है। 

इस मामले में 19 मार्च को मामला दर्ज किया गया था, लेकिन इसी दौरान कोरोना वायरस महामारी का संकट आने की वजह से पुलिस उसमें व्यस्त हो गई थी। अब पुलिस ने फिर से इसमें कार्रवाई शुरू की है और दो लोगों को हिरासत में लिया है। इनमें जजील नवरंगे और परवेज सरकरे का नाम शामिल है। 
नवरंगे और परवेज दोनों ही बॉम्बे ट्रस्ट की जुमा मस्जिद के ट्रस्टी हैं। इसी के तहत मुस्लिम बड़ा कब्रिस्तान भी पंजीकृत है। आरोप है कि यहीं इन दोनों ने इन कब्रों को बेचा। बता दें कि मुंबई हमलों के दोषी याकूब मेमन को नागपुर सेंट्रल जेल में फांसी दिए जाने के बाद बड़ा कब्रिस्तान में 30 जुलाई 2015 को दफनाया गया था।