बिहार में 264 करोड़ का पुल 29 दिन में टूटा नीतीश के मंत्री बोले- आपदा में पुल टूट जाते है

बिहार में 264 करोड़ का पुल 29 दिन में टूटा नीतीश के मंत्री बोले- आपदा में पुल टूट जाते है

पटना। बिहार के गोपालगंज जिले में बैकुंठपुर के फैजुल्लाहपुर में छपरा- सत्तरघाट मुख्य पथ को जोड़ने वाला पुल का एक हिस्सा ढह गया है। इस हादसे पर प्रदेश के पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने कहा कि यह प्राकृतिक आपदा है, इसमें तो सड़कें बह जाती  है, पुल टूट जाते हैं। यादव ने कहा कि सत्तर घाट का पुल बिल्कुल सुरक्षित है। बांध के अंदर एक पुल है, जिसका सिर्फ अप्रोच रोड बह गया है। यह प्राकृतिक आपदा है। इसमें तो सड़कें बह जाती है, पुल टूट जाते हैं।। उधर आरजेडीआरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि 263 करोड़ से 8 साल में बना लेकिन मात्र 29 दिन में ढह गया पुल।

16 जून को हुआ था उद्घाटन

गंडक नदी में बाढ़ से गोपालगंज के बैकुंठपुर के फैजुल्लाहपुर में छपरासत्तर घाट मुख्य पथ को जोड़ने वाले छोटे पुल का एक हिस्सा गिर गया। 264 करोड़ के इस प्रोजेक्ट का निर्माण 2012 में शुरू हुआ था और पिछले 16 जून को नीतीश कुमार ने इस का उद्घाटन किया। जिसके 29 दिन बाद ही पुल को जोड़ने वाले रास्ते का एक हिस्सा पानी के हवाले हो गया। सरकार के खजाने के 264 करोड़ रुपए पानी में बह गए। 8 साल में 264 करोड़ की मेहनत 29 दिन में पानी में मिलने के बावजूद सत्ता पक्ष के विकास का राग जारी है।