चीन के 11 शहरों में तीन करोड़ लोग घरों में बंद

चीन के 11 शहरों में तीन करोड़ लोग घरों में बंद

बीजिंग। चीन में बेकाबू होते कोरोना संक्रमण की वजह से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। चीन में मंगलवार तक (पिछले 24 घंटों के दौरान) के सबसे ज्यादा कोरोना केस दर्ज किए गए। इसके बाद सरकार ने 11 शहरों में लॉकडाउन लगा दिया। इससे 3 करोड़ लोग घरों में कैद हो गए हैं। लॉकडाउन लगने से बीजिंग और शंघाई में दर्जनों घरेलू उड़ानों को रद्द कर दिया गया। शंघाई समेत कई शहरों में इमारतों को पूरी तरह से सील कर दिया गया। चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 5,280 नए केस रजिस्टर किए गए। यह पिछले दिन के मुकाबले दोगुने से ज्यादा हैं। इनमें 3,000 से ज्यादा मामले जिलिन प्रांत के हैं। चीन ने जिन शहरों में लॉकडाउन का ऐलान किया है कि उनमें 1.70 करोड़ की आबादी वाला शेंजेन भी शामिल है। महामारी का असर शेयर मार्केट पर भी दिख रहा है। हांगकांग के शेयर मार्केट में मंगलवार सुबह 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई।