देश छोड़ कर भागने लगे इमरान खान के करीबी

देश छोड़ कर भागने लगे इमरान खान के करीबी

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की सरकार का संकट बढ़ता ही जा रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि इमरान μलोर टेस्ट के पहले ही इस्तीफा दे सकते हैं। इस बीच उनके करीबियों के भागने का सिलसिला शुरू हो गया है। इमरान के पूर्व एडवाइजर शहजाद अकबर, चीफ सेक्रेटरी आजम खान और पूर्व चीफ जस्टिस आॅफ पाकिस्तान जस्टिस गुलजार अहमद देश छोड़ कर जा चुके हैं। शहजाद अकबर भ्रष्टाचार और आंतरिक मामलों पर इमरान के सलाहकार थे। ज िस् ट स् ा गुलजार अहमद के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने भ्रष्टाचार के कई मुद्दों पर फैसले लटकाए रखे। इनमें ज्यादातर सरकार से जुड़े मामले थे। इमरान के फैसलों के पीछे दिमाग उनके चीफ या प्रिंसिपल सेक्रेटरी आजम खान का होता था।