31 कॉलोनियों हुईं वैध, नए निर्माण के साथ मिलेंगी मूलभूत सुविधाएं

31 कॉलोनियों हुईं वैध, नए निर्माण के साथ मिलेंगी मूलभूत सुविधाएं

इंदौर। विधानसभा चुनाव से पहले निगम ने 31 अवैध कॉलोनी के रहवासियों को रक्षाबंधन की सौगात दी है। इन कॉलोनी के रहवासियों को वैधता का प्रमाण पत्र मिलने से वे भवन अनुज्ञा का लाभ ले सकेंगे यानी वे नए निर्माण के साथ पानी, बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं से लैस हो जाएंगे। मुख्यमंत्री ने सुराज कॉलोनी योजना का वर्चुअल शुभारंभ करते हुए प्रमाण पत्र वितरित किए। सूचना-प्रौद्योगिकी और योजना प्रभारी राजेश उदावत ने बताया कि सीएम द्वारा जबलपुर से अनधिकृत कॉलोनियों में अधोसंरचना विकास एवं भवन अनुज्ञा के लिए आयोजित कार्यक्रम का जाल सभागृह में लाइव प्रसारण किया गया।

इन कॉलोनियों को मिला प्रमाण पत्र

प्रभारी राजेश उदावत के मुताबिक, श्री हरि सोसायटी ग्राम सिरपुर, अभिनंदन नगर एनेक्स ग्राम खातीपुरा, रूपेश यादव नगर(छोटी खजरानी), ब्रजनयनी कॉलोनी ग्राम लिम्बोदी, गणेश नगर सिरपुर, हरिओम कॉलोनी ग्राम बरदरी, अवंतिका नगर ग्राम टिगरिया बादशाह, बजरंगपुरा ग्राम टिगरिया बादशाह, आदर्श गणपति नगर ग्राम सुखलिया, गायत्री नगर पालदा, लालबहादुर शास्त्री नगर ग्राम चितावद, पंचशील नगर, आलोक नगर, चौधरी पार्क कॉलोनी, कमल नगर, दीपक नगर पीपल्याहाना, अलकापुरी कॉलोनी , महेश यादव नगर, श्याम नगर एनेक्स प्रथम-द्वितीय, मनपसंद कॉलोनी सिरपुर, काशीपुरी कॉलोनी, श्रीपति कुंज ग्राम कबीटखेड़ी, गौरव नगर, न्यू नगीन नगर, रूप नगर, जोशी कॉलोनी, अभिषेक नगर, यादव नगर, दुर्गा कॉलोनी, गजाधर नगर हैं। इन कॉलोनियों के रहवासियोंको को अनापत्ति प्रमाण पत्र दिए गए।

कार्यक्रम में किसने क्या कहा

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशन में शहर की 31 अवैध कॉलोनियों को वैध करने की कार्रवाई की गई है। इसके पहले 100 कॉलोनियों को वैधता प्रमाण पत्र दिया गया था। इस तरह अब 131 कॉलोनियों के रहवासियों को भवन अनुज्ञा, जलविद्युत संयोजन के लिए अनापत्ति प्रदान की गई है। आगामी माह में 8 से 10 अनधिकृत कॉलोनियों को भी वैध करने की कार्रवाई की जाएगी।

सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा इंदौर के हजारों नागरिकों को यह सौगात दी गई है। इसके साथ ही अन्य कानूनी अड़चनों को भी दूर किया जाएगा।

विधायक महेंद्र हार्डिया ने कहा कि इन कॉलोनियों के लोगों को अब खुशी मिली है। इन कॉलोनी के लोगों को बैंक से लोन भी मिलेगा, नक्शा भी पास हो सकेगा।

विधायक रमेश मेंदोला ने कहा कि अवैध कॉलोनी का कलंक वहां के निवासी जानते हैं, लोन नहीं मिलता है और ना ही भवन अनुज्ञा की अनुमति मिलती है।

विधायक आकाश विजयवर्गीय ने सीएम एवं महापौर का धन्यवाद माना।