एक इंजेक्शन से ही कम हो जाएगा मरीज का कोलेस्ट्रॉल

एक इंजेक्शन से ही कम हो जाएगा मरीज का कोलेस्ट्रॉल

वाशिंगटन। अमेरिकी बॉयोटेक कंपनी वर्व थेरेप्यूटिक्स के रिसर्चर्स की टीम ने एक मरीज के शरीर में कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए उसे जीन एडिट करने वाले सीरम का इंजेक्शन लगाया है। जीन एडिटिंग के इतिहास में यह एक ऐतिहासिक क्षण है। एमआईटी टेक्नोलॉजी की रिव्यू रिपोर्ट में यह कहा गया है कि रिसर्चर्स के इस कदम से हार्ट अटैक एवं ह्दय रोग से पीड़ित लाखों मरीजों की जान बचाई जा सकेगी। यह क्लिनिकल ट्रायल न्यूजीलैंड के एक मरीज पर किया गया। उसे वर्व-101 नाम का इंजेक्शन लगाया गया। इससे पहले इस इंजेक्शन का बंदरों पर ट्रायल किया गया था, जिसके आशाजनक परिणाम मिले थे।

मरीज में बैड एलडीएल कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कम हुई

कंपनी का दावा है कि जीन के इस तरह से एडिट करने में सफलता मिलने पर मरीजों में बैड एलडीएल कोलेस्ट्रॉल की मात्रा स्थाई रूप से कम करने में मदद मिलेगी। यह कोलेस्ट्रॉल एक फैटी मॉलिक्यूल होता है जिसका स्तर बढ़ जाने पर आर्टरीज ब्लॉक हो जाती हैं।

महंगी दवाओं और कठिन जीवन से मिलेगी निजात

इस थैरेपी के सफल हो जाने पर ह्दय रोगियों को खाने-पीने में कठिन नियंत्रण, कड़ी एक्सरसाइज एवं अन्य दवाओं की डोज लेने से निजात मिल जाएगी। इन सब तरीकों को अपनाने के बाद भी एलडीएल के स्तर में आंशिक तौर पर ही कमी आ पाती है। इनमें से कई दवाएं अत्यधिक महंगी होने के कारण मरीजों पर आर्थिक भार भी बहुत ज्यादा पड़ता है।

हार्ट अटैक के इलाज की बनेगी रामबाण औषधि

वर्व थेरेप्यूटिक्स के संस्थापक एवं जीन रिसर्चर सेकर कैथीरसान ने एक बयान में कहा कि वर्व-101 एक आला दर्जे की जीन एडिटिंग मेडिसीन है, जिसे हमने लीवर के डीएनए को बदलने के लिए बनाया है। इससे रोग उत्पन्न करने वाले जीन स्थाई रूप से खत्म हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि यदि यह दवा कारगर पाई जाती है तो यह हार्ट अटैक के इलाज के लिए रामबाण औषधि साबित होगी।