टोटल लॉकडाउन के हवाई खौफ ने एयरपोर्ट पर बढ़ाए फ्लायर्स पीप

टोटल लॉकडाउन के हवाई खौफ ने एयरपोर्ट पर बढ़ाए फ्लायर्स  पीप

जबलपुर । बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए प्रदेश की राजधानी भोपाल में टोटल लॉक डाउन की खबर अभी चल ही रही थी, कि जबलपुर में दो दिन के लॉक डाउन के खत्म होते-होते पड़ोसी जिला कटनी में भी 2 जुलाई तक टोटल लॉक डाउन की खबर आ गई। ऐसे में लोगों में यह अंदेशा बढ़ गया है कि कहीं जबलपुर में भी यह नौबत न बन जाए, लिहाजा उन्होंने 1 को ईद और 3 अगस्त को रक्षाबंधन को लेकर अभी से सफर की तैयारी शुरू कर दी है। डुमना एयरपोर्ट पर विगत एक सप्ताह से औसत से अधिक फ्लायर्स पहुंच रहे हैं। मालूम हो कि फिलहाल रन-वे से स्पाइस की दिल्ली-मुंबईज बलपुर और एयर इंडिया की मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को विमान सेवा जारी है। 25 मई से शुरू विमान सेवाएं उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के चलते मार्च माह के अंतिम सप्ताह से जारी लॉक डाउन के कारण विमान सेवाएं बंद कर दी ग थी, जिसे 25 मई से शुरू किया गया है। जबलपुर एयरपोर्ट से फिलहाल स्पाइस और एयर इंडिया की उड़ान जारी हैं, जबकि इंडिगो की सेवाओं पर संशय की स्थिति बनी हुई है, कंपनी ने अब तक कोई शेड्यूल जारी नहीं किया है, कंपनी की सेवाएं हैदराबार और कोलकाता के लिए होती हैं।

ये है स्थिति

स्पाइस जेट- दिल्ली-जबलपुर-मुंबई रोजाना दिल्ली से 25 यात्री आ रहे थे, लेकिन अब इनकी संख्या बढ़कर 40 से 15 हो गई है, विमान की कुल यात्री क्षमता 60 है। जबकि मुंबई से भी फ्लायर्स की यही स्थिति बनी है।

एयर इंडिया- दिल्ली-जबलपुर

एआई के विमान से 25-30 यात्री दिल्ली से जबलपुर आ रहे थे, जबकि जबलपुर से जाने वालों की संख्या 35 तक ही पहुंच रही थी, अब यह संख्या 45 से 50 तक जा पहुंची है।