एडीजी अनुराधा शंकर सिंह समेत 4 पुलिस अफसरों को मिला राष्ट्रपति का सेवा मेडल

एडीजी अनुराधा शंकर सिंह समेत 4 पुलिस अफसरों को मिला राष्ट्रपति का सेवा मेडल

भोपाल । एडीजी प्रशिक्षण अनुराधा शंकर सिंह को उत्कृष्ण सेवा के लिए राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा मेडल मिला है। इसके साथ ही अन्य पुलिस अधिकारियों सहित स्टेनोग्राफर, लायब्रेरियन आदि को भी विभिन्न श्रेणियों में राष्ट्रपति पदक मिले हैं। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संघ्या पर घोषित राष्ट्रपति मेडल में सराहनीय सेवाओं के लिए डीआईजी आरआरएस परिहार, इंदौर नारकोटिक्स विंग में पदस्थ एडिशनल एसपी दिलीप सोनी को पदक मिला है। पुलिस मुख्यालय में पदस्थ इंस्पेक्टर भारत कुमार भावसार, ग्वालियर आईजी के स्टेनो इंस्पेक्टर राकेश मोहन दीक्षित, पीएचक्यू के लायब्रेरियन फरीद बजमी को उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पदक मिलेगा। सराहनीय सेवा मेडल डिप्टी कमांडेंट शानू आफताब अली, एसपी रेडियो संतोष कोरी, एएसपी दिलीप सोनी, पीएचक्यू के इंस्पेक्टर दीपक कदम, प्रधान आरक्षक सीताराम तिवारी, रामप्यारे गर्ग, राजकुमार  गौतम, मंगल सिंह यादव, राजेश कुमार पांडे, रवि नरेश मिश्रा, रामराज गुप्ता, सुनील कुमार तिवारी, बलराम सिंह राजपूत, राजीव चौधरी, अनिल कुमार निगम को मिलेगा।

अच्छे काम का परिणाम 

उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रेसीडेंट मेडल मिलने की खुशी है। इससे और अच्छा करने की प्रेरणा और उत्साह मिलता है। -अनुराधा शंकर सिंह, एडीजी, ट्रेनिंग