दिन भर में 5.2 मिमी बारिश से झूमे कई इलाके,ज्यादातर जगह मायूसी

5.2 mm rain

दिन भर में 5.2 मिमी बारिश से झूमे कई इलाके,ज्यादातर जगह मायूसी

जबलपुर । सुबह से लेकर शाम तक शहर में 5.2 मिमी बारिश से कई इलाके झूम उठे। हालाकि ज्यादातर जगह बारिश की जगह मामूली बूंदाबांदी ही हाथ आई मगर जहां भी कुछ अच्छी बारिश हुई वहां के लोगों ने कुछ देर ही सही चैन की सांस ली। बादल तो यूं छाए थे कि लग रहा था कि भारी बारिश होगी मगर हवाओं का सपोर्ट न मिलने से बारिश नहीं हुई। मानसून की बेवफाई लगातार जारी है। आस दिलाकर बिना बरसे या मामूली रूप से छींटे बरसा कर निकलना लोगों की समझ से परे है। मौसम विभाग के अनुसार सौराष्ट्र व कच्छ के ऊपर चक्रवात बना हुआ है।

ऐसा रहा मंगलवार को मौसम का मिजाज

मंगलवार को अधिकतम तापमान 30.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री अधिक था। न्यूनतम तापमान 25.4 डिग्री रहा जोकि सामान्य से 1 डिग्री अधिक रहा। आर्द्रता 82 प्रतिशत रही। सूर्योदय 5.37 व सूर्यास्त शाम 6.57 बजे हुआ। हवाओं की दिशा दक्षिण- पश्चिमी 5 किमी प्रति घंटे रही। पूर्वानुमान में संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर वर्षा या गरज- चमक के साथ बौछारों की संभावना जताई गई है।