8 विधानसभा में कुल 95 अभ्यर्थी होंगे शामिल, 118 में से 23 के नामांकन निरस्त

8 विधानसभा में कुल 95 अभ्यर्थी होंगे शामिल, 118 में से 23 के नामांकन निरस्त

जबलपुर। नामांकन की प्रक्रिया के बाद जांच के दौरान लगभग 118 अभ्यार्थियों के फार्म आए है, जिसमें से 23 के नामांकन उचित जानकारी नहीं होने के कारण निरस्त कर दिए गए है। जबकि अब 8 विधानसभा में कुल 95 अभ्यार्थी मैदान में उतरेंगे। यह जानकारी पत्रकारवार्ता में कलेक्टर सौरभ सुमन ने दी। पाटन विधानसभा 24 अम्यार्थी ने 26 फार्म भरे, जिसमें से 3 निरस्त हो गए और अब 21 अभ्यार्थी मैदान में है। बरगी विधानसभा - 11 अभ्यार्थी ने 18 फार्म भरे, जिसमें से 2 निरस्त और 9 अभ्यार्थी मैदान में है। पूर्व विधानसभा - 9 अभ्यार्थी ने 15 फार्म भरे, जिसमें से 2 निरस्त 7 अभ्यार्थी मैदान में है। उत्तर विधानसभा - 16 अभ्यार्थी ने 21 फार्म भरे, जिसमें से 5 निरस्त हो गए और 11 अभ्यार्थी मैदान में है। कैंट विधानसभा - 19 अभ्यार्थी ने 28 फार्म भरे, जिसमें से 3 निरस्त 16 अभ्यार्थी मैदान में है। पश्चिम विधानसभा - 14 अभ्यार्थी ने 17 फार्म भरे, जिसमें से 1 निरस्त 13 अभ्यार्थी मैदान में है। पनागर विधानसभा - 15 अभ्यार्थी ने 16 फार्म भरे, जिसमें से 5 निरस्त 10 अभ्यार्थी मैदान में है। सिहोरा विधानसभा - 10 अभ्यार्थी ने 15 फार्म भरे, जिसमें से 8 अभ्यार्थी मैदान में है।

चुनाव से जुड़ी और अन्य शिकायतें

कलेक्टर सौरभ सुमन ने बताया कि अब तक चुनाव से जुड़ी शिकायतें समेत अन्य शिकायतें अलग अलग पोर्टल और ऑफलाइन पर प्राप्त हुई है। उनमें से ज्यादातर शिकायतों का निराकरण कर लिया गया है। 93 शिकायतें प्राप्त हुई है। 93 का निराकरण कर लिया गया है। ऑफलाइन 92 शिकायतें आई है, जिसमें 65 का निराकरण किया गया है, 27 की जांच की जा रही है। एनजीआरएफ पोर्टल पर 934 शिकायतें आई थी, जिसमें से 931 को निराकरण 3 लंबित 1950 फोन नंबर हेल्पलाइन में 1020 शिकायतें प्राप्त हुई थी, जिसमें से 1020 निराकरण किया गया है।

तथ्य छुपाने का रोहाणी पर आरोप निकला निराधार

विधानसभा चुनाव के लिए जिले की आठों विधानसभाओं में किस्मत आजमा रहे 118 अभ्यर्थियों द्वारा जमा 146 नामांकन फॉर्मों की स्क्रूटनी के दौरान आपत्तियां भी पेश की जा रही हैं। इस क्रम में केंट से भाजपा प्रत्याशी अशोक रोहाणी के विरुद्ध उनके प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवार अभिषेक चौकसे चिंटू के साथ आए वकील सत्येंद्र ज्योतिषी ने रिर्टनिंग अधिकारी को आपत्ति देते हुए आरोप लगाया है कि अशोक रोहाणी ने अपने शपथ-पत्र में तथ्य छिपाए हैं। इसमें न्यायालय में चल रहे एक प्रकरण के सम्बंध में जानकारी छिपा ली गई है जो कि अपने आप में एक नया आपराधिक कृत्य है। वहीं भाजपा प्रत्याशी अशोक रोहाणी का कहना है कि आधारहीन शिकायत है, हमारे अधिवक्ता जबाब प्रस्तुत कर रहे हैं। बताया जाता है कि शाम 4 बजे उनकी शिकायत पर सुनवाई होगी। जांच के बाद शिकायत को निराधार पाया गया और श्री रोहाणी का नामांकन वैध पाया गया।

कार्यकर्ताओं के स्टीकर निकाल रहे

उधर पश्चिम विधानसभा से संजू तिवारी नामक भाजपा कार्यकर्ता ने जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखित शिकायत देकर कहा है कि भाजपा कार्यकतार्ओं के वाहनों से स्टीकर पुलिस-प्रशासन और नगर-निगम की टीम द्वारा जबरन आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के नाम पर निकाले जा रहे हैं।