कलेक्टर - एसपी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का किया सम्मान

कलेक्टर - एसपी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का किया सम्मान

जबलपुर । स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्टर भरत यादव ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी 88 वर्षीय कोमलचन्द जैन का लार्डगंज स्थित उनके निवास पहुंचकर सम्मान किया। श्री यादव ने इस अवसर पर उनकी कुशलक्षेम जानी और स्वतंत्रता दिवस पर उन्हें बधाई दी। वहीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने व्यवहार बाग पांडे अस्पताल के पीछे रह रहे 93 वर्षीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अवधेश शुक्ला के घर पहुंच कर श्री शुक्ला जी से मुलाकात की, पुष्पगुच्छ एवं श्रीफल तथा साल भेंट करते हुए कुशल क्षेम पूछा एवं दीघार्यु की कामना की।

36 अधिकारियों व कर्मचारियों को किया सम्मानित

कलेक्टर भरत यादव ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 36 अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित कर ऐसे उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित किया। जिनमें कोरोना वायरस संक्रमण रोकने में उत्कृष्ट योगदान डॉ. अमृता अग्रवाल महामारी विशेषज्ञ, एंबुलेंस मैनेजमेंट टीम में उत्कृष्ट कार्य के लिए डॉ. एहतेशाम अंसारी और डॉ. अमजद खान, कंट्रोल रूप का प्रभावी क्रियांवयन संचालन के लिए संभव अयोधी एवं टीम, रेपिड रिस्पोंस टीम में उत्कृष्ट कार्य के लिए एसए सिद्दीकी, परियोजना अधिकारी एवं महिला बाल विकास, संभावित मरीजों के सेम्पलिंग के लिए डॉ. अमीता जैन एवं टीम, ई-पास मैनेजमेंट में उत्कृष्ट कार्य के लिए ललित ग्वालवंशी, अधीक्षक भू-अभिलेख व सुनील आदि का सम्मान हुआ।