एस्सार के महान-सीपत ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट का अधिग्रहण करेगी ATL

एस्सार के महान-सीपत ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट का अधिग्रहण करेगी ATL

अहमदाबाद। भारत की सबसे बड़ी निजी क्षेत्र की ट्रांसमिशन और वितरण कंपनी, अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड (एटीएल), ने एस्सार पावर लिमिटेड (ईपीएल) के साथ एस्सार पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड (ईपीटीसीएल) के स्वामित्व वाली एवं उसके द्वारा संचालित 673 सर्किट किलोमीटर आॅपरेशनल इंटर-स्टेट ट्रांसमिशन प्रोजेक्ट के अधिग्रहण के लिए एक निश्चित समझौता किया है। इस ट्रांजेक्शन की एंटरप्राइज वैल्यू 1,913 करोड़ रुपए है। अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड के एमडी और सीईओ अनिल सरदाना ने कहा, एस्सार की ट्रांसमिशन संपत्ति का अधिग्रहण सेंट्रल इंडिया में एटीएल की उपस्थिति को मजबूत करेगा। इस अधिग्रहण के साथ, एटीएल अपने 20,000 सर्किट किलोमीटर के लक्ष्य को समय से पहले हासिल करने की राह पर और आगे बढ़ गया है। हम ग्रिड स्थिरता के मामले में सबसे आगे बने हुए हैं और अपने स्टेकहोल्डर्स के लिए लॉन्ग टर्म सस्टेनेबल वैल्यू बनाते हुए टिकाऊ, भरोसेमंद और किफायती ऊर्जा समाधान प्रदान करते हैं। यह टारगेट एसेट एक आॅपरेशनल 400 केवी इंटरस्टेट ट्रांसमिशन लाइन है जो मध्य प्रदेश में महान को छत्तीसगढ़ में सीपत पूलिंग सबस्टेशन से जोड़ती है, जिसकी लाइन लंबाई 673 सर्किट किलोमीटर है। यह प्रोजेक्ट सीईआरसी रेगुलेटेड रिटर्न फ्रेमवर्क के तहत संचालित होता है जिसे 22 सितंबर 2018 को चालू किया गया था।