केपीटीएल ने जेएमसी प्रोजेक्ट्स के साथ विलय की घोषणा की

केपीटीएल ने जेएमसी प्रोजेक्ट्स के साथ विलय की घोषणा की

नई दिल्ली। कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड (केपीटीएल) ने शनिवार को जेएमसी प्रोजेक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड के साथ अपने विलय की घोषणा की। इस विलय के बाद बनने वाली कंपनी देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) कंपनियों में से एक होगी। एक बयान में कहा गया कि विलय की प्रक्रिया के एक अप्रैल 2022 को शुरू होकर वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में पूरी होने की उम्मीद है। केपीटीएल ने एक बयान में कहा, कल्पतरु पावर ट्रांसमिशन लिमिटेड (केपीटीएल) और जेएमसी प्रोजेक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड (जेएमसी) के निदेशक मंडलों की 19 फरवरी 2022 को आयोजित अलग-अलग बैठकों में इस विलय योजना को मंजूरी दी गई है। यह अन्य बातों के साथ ही केपीटीएल के साथ जेएमसी के विलय का प्रावधान करती है। बयान में यह भी कहा गया कि विलय के लिए राष्टÑीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (एनसीएलटी), अन्य प्राधिकरणों, शेयर बाजारों, शेयरधारकों और लेनदारों की मंजूरियां ली जानी अभी बाकी हैं। विलय योजना के अनुसार जेएमसी के शेयरधारकों को प्रत्येक चार शेयरों के बदले केपीटीएल का एक शेयर आवंटित किया जाएगा।