जी-20 व्यापार मंत्रियों की बैठक में व्यापार को बढ़ावा देने पर सहमति

डिजिटलीकरण के बारे में कई सुझाव आए: पीयूष गोयल

जी-20 व्यापार मंत्रियों की बैठक में व्यापार को बढ़ावा देने पर सहमति

जयपुर। जी-20 व्यापार और निवेश मंत्रियों की बैठक में एक परिणामी दस्तावेज को स्वीकृत किया गया। बैठक में सभी पक्ष वैश्विक व्यापार को बढ़ावा देने के मकसद से सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यम के एकीकरण, दस्तावेजों के डिजिटलीकरण बढ़ाने समेत अन्य बातों पर सहमत हुए। रूस-यूक्रेन संघर्ष के मद्देनजर कुछ सदस्य देशों के बीच मतभेद के कारण बैठक बिना किसी संयुक्त बयान के संपन्न हुई। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को कहा कि गोयल ने कहा कि हालांकि 17 पेज के दस्तावेज में केवल एक पैरा ऐसा है, जहां स्पष्ट कारणों से आम सहमति नहीं बन सकी। मंत्री ने यहां दो दिवसीय बैठक के समापन के बाद कहा कि दस्तावेज में कई नई बातें हैं। परिणामी दस्तावेज में डब्ल्यूटीओ सुधारों, भविष्य के लिए तैयार वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं और डिजिटलीकरण के बारे में सुझाव दिए गए हैं। मंत्रियों ने संयुक्त रूप से जी20 नेताओं के लिए कुछ प्राथमिकता वाले क्षेत्रों की सिफारिश की है। जी20 के शीर्ष नेता 9-10 सितंबर को नई दिल्ली में मिलेंगे।

आर्थिक सुधार कायम रखना बड़ी चुनौती है

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जब दुनिया कोविड-19 और इसके प्रभावों, खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन के साथ ही अन्य कारणों से हुई तबाही से गुजर रही है जो वैश्विक स्तर पर गंभीर स्थिति पैदा कर रही हैं , ऐसे समय में वैश्विक आर्थिक सुधार को कायम रखना एक बड़ी चुनौती है। सीतारमण ने यहां आयोजित बी-20 इंडिया शिखर सम्मेलन में सतत वैश्विक आर्थिक सुधार के लिए प्रमुख प्राथमिकताओं पर सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि इन चिंताओं के अलावा, प्रत्येक देश की अलग स्थिति होती है।