पंजाबी लोग समाज के साथ क्षेत्र विकास में भी मददगार : सिंधिया

पंजाबी लोग समाज के साथ क्षेत्र विकास में भी मददगार : सिंधिया

ग्वालियर। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने प्रवास के तीसरे दिन भी ग्वालियर के पंजाबी समाज, खटीक समाज व गुर्जर समाज के सम्मेलनों में भाग लिया । इस दौरान उन्होंने पंजाबी समाज को पराक्रमी व परिश्रमी बताते हुए कहा कि पंजाबी समाज के लोग राष्ट्र विकास की सोच के साथ अपने क्षेत्र विकास में भी मददगार होते है।

शनिवार को बंधन वाटिका में पंजाबी सेवा समिति व पंजाबी परिषद चंबल संभाग ग्वालियर के तत्वधान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय मंत्री ने पंजाबी समाज के इतिहास में भगत सिंह, सुखदेव के बलिदान से लेकर महाराजा रणजीत सिंह की शौर्य की गाथा का उद्बोधन किया और पंजाबी समाज को समाज में सबसे मेहनतकश बताते हुए कहा कि जहां जहां पंजाबी समाज विकास में भागीदारी करता है, उस जगह की तस्वीर बदलते देर नहीं लगेगी।

उन्होंने ग्वालियर में जारी विकास कार्यों की श्रृंखला में 1000 बिस्तर के अस्पताल की सौगात देने, एलिवेटेड रोड, स्मार्ट रोड, हैरिटेज सिटी के रूप में जारी कार्यों सहित अन्य कामों का हवाला देकर कहा कि ग्वालियर में विकास को पंख लग चुके है और आने वाले दिनों में ग्वालियर अपने सर्वोच्च स्थान को पाएगा। प्रदेश प्रवक्ता बीजेपी नेहा बग्गा कहा कि शहीदी दिवस की परंपरा भाजपा के सत्ता में आने के बाद प्रारंभ हुई है क्योंकि उन शहीदों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। साथ ही पंजाबी समाज की महिलाओं को सेवा हो या परिवार की बात में रहते हुए कंधे से कंधा मिलाकर चलने की बात कही। कार्यक्रम में संयोजक हिमांशु खत्री, अध्यक्ष मोहनलाल अरोरा, जिला मंत्री महिला मोर्चा शिल्पा खत्री, कन्हैयालाल आनंद, चरणजीत नागपाल सहित अन्य मौजूद रहे।

समाज के प्रतिभावान छात्र- छात्राओं का हुआ सम्मान

कार्यक्रम में पंजाबी समाज के 90 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के सम्मान व प्रशस्ति पत्र केन्द्रीय मंत्री द्वारा दिया गया। साथ ही समाज की 21 विभूतियों को सम्मानित किया गया।

खटीक समाज के सम्मेलन में किया बकरा भेंट

महावीर भवन में आयोजित खटीक समाज के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया उस समय पेशोपेश में पड़ गए, जब समाज ने स्मृति चिह्न के रूप में बकरा भेंट किया। पहले तो कुछ देर सिंधिया सोचते ही रह गए कि इस बकरे का क्या करें। लेकिन बाद में उन्होंने बकरे को समाज को लौटा दिया और कहा कि उसकी अच्छे से परिवरिश व देखभाल की जाए। केंद्रीय मंत्री सिंधिया को बकरा भेंट देने की यह घटना पूरे शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है।