जेम्स डकवर्थ को हरा विंबल्डन के दूसरे दौर में पहुंचे एंडी मरे

जेम्स डकवर्थ को हरा विंबल्डन के दूसरे दौर में पहुंचे एंडी मरे

लंदन। ब्रिटेन के टेनिस स्टार एंडी मरे ने आॅस्ट्रेलिया के जेम्स डकवर्थ को हराकर ग्रास कोर्ट चैंपियनशिप विंबलडन के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। इस महीने स्टटगार्ट ओपन के फाइनल में चोट के बाद पहली बार खेल रहे मरे ने सोमवार को यहां सेंटर कोर्ट में डकवर्थ को 4-6, 6- 3, 6-2, 6-4 से हराया। अब मरे का सामना 20वीं नंबर के अमेरिकी खिलाड़ी जॉन इस्नर से होगा। मरे और इस्नर आठ बार आमने सामने आए हैं, और मरे ने हर बार बाजी मारी है। मरे ने अपने आॅन-कोर्ट में कहा कि यहां फिर से पूरी भीड़ के साथ वापस खेलना हैरतअंगेज था। जाहिर है कि मेरी उम्र बढ़ रही है, इसलिए मुझे नहीं पता कि मुझे इस कोर्ट पर खेलने के और कितने मौके मिलेंगे, इसलिए मैं अब यहां आकर हर बार अधिकतम लाभ उठाना चाहता हूं।

बेरेटिनी कोविड के कारण विंबलडन से हुए बाहर

विंबलडन में पिछले साल के उप विजेता माटियो बेरेटिनी कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने से इस ग्रास कोर्ट ग्रैंडस्लैम टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। बेरेटिनी पहले दौर का मुकाबला खेलने से कुछ घंटे पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गए। आल इंग्लैंड क्लब ने बेरेटिनी के हटने की घोषणा की। बेरेटिनी ने इस बारे में इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके जानकारी दी। बेरेटिनी ने कहा μलू जैसे लक्षण दिखने के बाद वह पिछले कुछ दिनों से पृथकवास पर हैं और उनका दिल टूट गया है। टूर्नामेंट के पहले दो दिन में ही कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हटने वाले बेरेटिनी दूसरे बड़े खिलाड़ी हैं।

स्वियाटेक ने बनाया लगातार 36 मैच जीतने का रिकॉर्ड

विश्व की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी इगा स्वियाटेक ने मंगलवार को क्रोएशिया की जान फेट को विंबल्डन के पहले दौर में हराकर लगातार मुकाबले जीतने का नया रिकॉर्ड स्थापित किया। स्वियाटेक ने फेट को 6-0, 6-3 के सीधे सेटों में हराकर लगातार 36वीं जीत दर्ज की। वह सन 2000 के बाद से सबसे ज्यादा लगातार मुकाबले जीतने वाली खिलाड़ी बन गई हैं। इससे पहले 21वीं सदी में सबसे ज्यादा लगातार मुकाबले जीतने का रिकॉर्ड पांच बार की विम्बल्डन विजेता वीनस विलियम्स के नाम था, जिन्होंने लगातार 35 मैच जीते थे।