कूनो नेशनल पार्क के बाहर जंगल में घूम रहे आशा, ओबान

कूनो नेशनल पार्क के बाहर जंगल में घूम रहे आशा, ओबान

श्योपुर। पांच दिन पहले कूनो नेशनल पार्क से निकलकर रिहायशी इलाकों में पहुंचा नर चीता ओबान अभी तक कूनो के रिजर्व जोन में नहीं लौटा है। मादा चीता आशा भी चार दिन से कूनो से बाहर है। उन पर वन विभाग निगरानी बनाए हुए है। गुरुवार को आशा वीरपुर इलाके के प्रसिद्ध धोरेट सरकार मंदिर के जंगल में सैर बाबा के स्थान के आसपास देखी गई। आशा 3 दिन से इसी इलाके में है। यह इलाका कूनो के बफर जोन में आता है। दूसरे वन्यजीव भी वहां बड़ी तादाद में हैं। माना जा रहा है कि इसलिए यह इलाका आशा को रास आ रहा है। नर चीता ओबान हर दिन नई जगह पर पहुंच जाता है। वह रविवार को विजयपुर इलाके के झार-बड़ौदा के पास दिखा था। सोमवार को पार्वती बड़ौदा, मंगलवार को नहाड़-शिलपुरा, बुधवार को सुमेड़-बैचाई और अब गुरुवार को शिवपुरी जिले के बैराड़ से सटे जंगल में उसकी लोकेशन मिली थी। मादा चीता आशा जिस धोरेट सरकार के जंगल में पिछले 3-4 दिन से रह रही है, वहां का जंगल बेहद घना है।