नेता-अफसर करेंगे हेल्थ के साथ जल-पर्यावरण शुद्धता की ब्रांडिंग

नेता-अफसर करेंगे हेल्थ के साथ जल-पर्यावरण शुद्धता की ब्रांडिंग

भोपाल। मध्य प्रदेश में जल्द ही मिशन फॉर लाइफ की शुरुआत की जाएगी। इसके जरिए नेता और अफसर स्वस्थ जीवन और बेहतर जल- पर्यावरण की ब्रांडिंग करेंगे। यह अभियान नीति आयोग के एक्शन प्लान के आधार पर चलाया जाएगा। इसमें जल, पर्यावरण, खान-पान, हेल्दी लाइफ को प्रभावित करने वाले कारणों के संबंध में जन-जन को जागरूक किया जाएगा। नेता-अफसरों को यह कहा गया है, वे जहां बातें करें, उनकी बातों में इसका समावेश होना जरूरी है। नीति आयोग ने मिशन फॉर लाइफ में सात इंडिकेटर तय किए हैं, जिसमें पानी बचाना, उसकी शुद्धता बनाए रखना, सिंगल यूज प्लास्टिक को रोकना, खान- पान सिस्टम ठीक करना, हेल्दी लाइफ स्टाइल, ई-वेस्ट रिडक्शन, ऊर्जा प्रबंधन और कचरा प्रबंधन को शामिल किया गया है।

बताएंगे पानी शुद्ध करने में कितना लगता है धन

अभियान में अधिकारी और नेता लोगों को बताएंगे कि पानी को शुद्ध करने में कितना मैन पॉवर और धन खर्च होता है। इसी तरह से बिजली के उत्पादन के संबंध में भी बताया जाएगा कि बिजली तैयार करना कितना कठिन काम है। इससे पर्यावरण को इससे कितना नुकसान होता है। बिजली नहीं कितनी चीजें प्रभावित हो सकती हैं। जल, पर्यावरण और जीवन को जितना बेहतर आप बनाएं उतना ही आप स्वस्थ और तंदुरुस्त रहेंगे, तमाम तरह की बीमारियों से बचेंगे।

सरकारी और पब्लिक चर्चा की अनिवार्यता

नीति आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार नेता और अफसर जहां भी लोगों या अधिकारियों से मीटिंग करेंगे, वे सातों इंडिकेटर के संबंध में चर्चा करेंगे। स्कूल और कॉलेजों में इससे जुड़ी परिचर्चा आयोजित होगी। नीति आयोग का मानना है कि मिशन फॉर लाइफ से पर्यावरण, जल संरक्षण के साथ उसकी शुद्धता को बनाए रखने में मदद मिलेगी। सरकार के सभी विभागों को इस मिशन के संबंध में अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी जाएंगी।