एशियन गेम्स : मप्र की बेटियों ने दिलाए भारत को स्वर्ण और रजत

सुदीप्ति ने स्वर्ण और नेहा ने जीता रजत पदक

एशियन गेम्स : मप्र की बेटियों ने दिलाए भारत को स्वर्ण और रजत

भोपाल। एशियन गेम्स में मप्र की बेटियों सुदीप्ति हजेला (इंदौर) और सैलिंग में नेहा ठाकुर (देवास) ने क्रमश: स्वर्ण व रजत पदक जीत लिए है। सुदीप्ति ने घुड़सवारी के ड्रेसाज मिश्रित टीम इवेंट में स्वर्ण जीता। टीम में दिव्यकीर्ति सिंह, अनुश अग्रवाल और हृदय छेडा भी शामिल थे।

सुदीप्ति के जुनून ने दिलाया स्वर्ण :

सुदीप्ति 2012-13 में मप्र घुड़सवारी अकादमी में आई थी। वह पिछले 4 वर्षों से फ्रांस में प्रशिक्षण ले रही है। पिता मुकेश हजेला ने ‘पीपुल्स समाचार’ से चर्चा में बताया कि सुदीप्ति को बचपन में घोड़े पर घुमाने ले जाते थे। इसके बाद उसने एनसीसी में घुड़सवारी सीखी, आगे बढ़ती गई। अच्छी ट्रेनिंग के लिए उसे अकादमी जॉइन कराई। बिजनेसमैन हजेला ने बताया कि चूंकि, ड्रेसाज इवेंट घुड़सवारी का सबसे कठिन इवेंट है और छोटी सी चूक अंक कम कर देती है। ऐसे में इसे धार देने सुदीप्ति को फ्रांस में प्रशिक्षण दिलाने का ठाना। सुदीप्ति के जुनून का परिणाम है कि 41 साल बाद भारत ड्रेसाज इवेंट में स्वर्ण पदक जीतने में सफल रहा।

   हमारी घुड़सवारी ड्रेसाज टीम ने एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया है। यह स्किल, टीमवर्क का परिणाम है। मेरी हार्दिक बधाई। - नरेंद्र मोदी, पीएम