चावल घोटाला : EOW ने झाबुआ में दर्ज की पहली FIR

चावल घोटाला : EOW ने झाबुआ में दर्ज की पहली FIR

भोपाल। राशन दुकानों से गरीबों को सड़ा चावल सप्लाई किए जाने के मामले में ईओडब्ल्यू ने शनिवार को नागरिक आपूर्ति निगम पेटलावद, झाबुआ के केंद्र प्रभारी किशोर मेहता और परिवहनकर्ता फर्म सुरेश चंद्र जैन के खिलाफ पहली एफआईआर दर्ज कर ली है। यह कार्रवाई कनिष्ठ आपूति अधिकारी पेटलावद आनंद कुमार चंगोड़ की शिकायत पर की गई है। ईओडब्ल्यू इंदौर के एसपी धनंजय शाह ने बताया कि अधिकारियों की टीम ने पेटलावद में नागरिक आपूर्ति निगम के गोदाम का औचक निरीक्षण किया था। इसमें चावल और गेहूं के स्टॉक और क्वालिटी में गड़बड़ी पाई गई। इसके बाद यह कार्रवाई की गई है।

क्वालिटी कंट्रोलर सहित दर्जनभर चेकर्स रडार पर

मिलर्स द्वारा गोदामों में भेजे जाने वाले चावल और गेहूं की क्वालिटी जांचने की जिम्मेदारी नागरिक आपूर्ति निगम (नान) के महाप्रबंधक (क्वालिटी) संजय जैन और उप महाप्रबंधक जीपी बिलथरिया की है। इनके अधीन फूड कॉर्पोरेशन आॅफ इंडिया और केंद्रीय भंडार गृह निगम से रिटायर हुए दर्जन भर अधिकारियों को संविदा पर क्वालिटी चेक करने के लिए रखा गया है। ये अफसर अब रडार पर हैं।