ऑस्ट्रेलिया ने 15 साल बाद श्रीलंका को 10 विकेट से हराया

ऑस्ट्रेलिया ने 15 साल बाद श्रीलंका को 10 विकेट से हराया

कोलंबो। तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मंगलवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेला गया, जिसमें ऑस्टेÑलिया ने श्रीलंको को 10 विकेट से हराया। ऑस्ट्रेलिया ने 15 साल बाद श्रीलंका को टी20 में 10 विकेट से हराया है। पिछली बार उसने 2007 में ऐसा किया था। तब दक्षिण अफ्रीका के न्यूलैंड्स में दोनों टीमों के बीच पहली बार कोई टी20 मैच खेला गया था। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 128 रन बनाए। जवाब में आॅस्ट्रेलिया ने 14 ओवर में बिना किसी नुकसान के 134 रन बना लिए। कंगारू टीम की जीत के हीरो तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड, ओपनर डेविड वॉर्नर और कप्तान एरॉन फिंच रहे। हेजलवुड ने गेंदबाजी में कमाल किया। उन्होंने चार ओवर में 16 रन देकर चार विकेट लिए। वहीं, वॉर्नर 70 और फिंच 61 रन बनाकर नाबाद रहे। वॉर्नर ने 44 गेंद की पारी में नौ चौके लगाए। फिंच ने 40 गेंद की पारी में चार चौके और चार छक्के लगाए। दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला बुधवार (8 जून) को खेला जाएगा।