1000वें वनडे मैच में वेस्टइंडीज पर जीत के लिए खेलेगा भारत

1000वें वनडे मैच में वेस्टइंडीज पर जीत के लिए खेलेगा भारत

अहमदाबाद। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए रविवार को यहां नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच कई मायनों में बेहद खास होगा। भारत के लिए यह मैच सबसे ज्यादा इसलिए खास है, क्योंकि यह उसका 1000वां वनडे मैच होगा और वह इसे जीत कर इसे और भी खास बनाना चाहेगा। भारतीय टीम ने अब तक 999 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उसने 518 जीतें और 431 हारे हैं, जबकि नौ मैच टाई और 41 का बेनतीजा रहे हैं। भारत का वनडे में ओवरआॅल जीत प्रतिशत 54.54 है। दूसरी खास बात यह है कि सफेद गेंद टीम के नवनियुक्त कप्तान रोहित शर्मा इस मैच के साथ पूर्ण रूप से सभी वाइट बॉल प्रारूपों में अपनी भूमिका संभालेंगे। उनके सामने हालांकि कड़ी चुनौतियां होंगी, क्योंकि वेस्ट इंडीज की टीम, जो पिछली टी-20 सीरीज में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक इंग्लैंड को 3-2 से हरा कर आई है और अच्छे फॉर्म में दिख रही है। रोहित के लिए बतौर कप्तान सबसे बड़ी समस्या टीम में उपयुक्त संयोजन लाना होगा। सबसे पहले बात ओपनर की आती है। दरअसल सलामी बल्लेबाजों शिखर धवन और रुतुराज गायकवाड़ तथा श्रेयर अय्यर सहित कई भारतीय खिलाड़ी वेस्ट इंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ऐसे में मयंक अग्रवाल को एमरजेंसी आधार पर वनडे टीम में शामिल किया गया है,जबकि उप कप्तान लोकेश राहुल दूसरे वनडे से टीम में जुड़ेंगे, इसलिए अब विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन रोहित के साथ पहले वनडे में बतौर ओपनर उतरेंगे। वहीं वनडे टीम चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने भी वापसी की है। इस बाएं हाथ के स्पिनर ने पिछले छह महीनों में किसी भी तरह का प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन भारत को मध्य ओवरों में विकेट लेने के विकल्पों की सख्त जरूरत है और उनके पास ऐसा ही कुछ करने का रिकॉर्ड है।

ईशान मेरे साथ पारी का आगाज करेंगे : रोहित शर्मा

भारत के नए वनडे कप्तान रोहित शर्मा ने शनिवार को कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले एकदिवसीय में ईशान किशन उनके साथ पारी का आगाज करेंगे क्योंकि टीम में इस युवा के अलावा कोई विकल्प उपलब्ध नहीं हैं और मयंक अग्रवाल भी अपना अनिवार्य पृथकवास पूरा कर रहे हैं। शिखर धवन और रुतुराज गायकवाड़ कोविड-19 पॉजिटिव आये थे और अब पृथकवास में हैं जिसके बाद किशन को वनडे टीम में शामिल किया गया था। रोहित ने श्रृंखला के शुरुआती मैच की पूर्व संध्या पर कहा, हमारे पास ईशान किशन एकमात्र विकल्प हैं और वह मेरे साथ पारी का आगाज करेंगे। उन्होंने कहा, मयंक को टीम में शामिल किया गया था, पर वह अब भी पृथकवास में हैं। वह देर से टीम से जुड़े और हमारे कुछ नियम हैं। अगर कोई यात्रा करता है तो हम उसे तीन दिन के अनिवार्य पृथकवास में रखते हैं। उनका पृथकवास अभी पूरा नहीं हुआ है इसलिये ईशान पारी का आगाज करेंगे। रोहित ने कहा अगर कोई चोटिल नहीं होता है क्योंकि हमें आज भी ट्रेनिंग करनी है और अभी ऐसा कुछ नहीं है।

कई रिकॉर्ड का गवाह बना है यह स्टेडियम

मोटेरा स्टेडियम - पुराने स्टेडियम को नया रूप देने के बाद इसे नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम दे दिया गया है जिस पर भारतीय क्रिकेट के कुछ शानदार रिकॉर्ड बने हैं।

इसमें से कुछ इस प्रकार हैं :

????????महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने 1987 में अपने 10,000 टेस्ट रन पूरे किये

????????पूर्व कप्तान कपिल देव 1994 में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी बन े

????????महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने 1999 में अपना एकमात्र दोहरा शतक जमाया

????????शीर्ष भारतीय आॅफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अपना 400वां टेस्ट विकेट झटका

????????भारतीय आॅफ स्पिनर हरभजन सिंह ने अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा

????????कपिल देव ने 1983 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 83 रन देकर नौ विकेट झटके

????????सचिन तेंदुलकर ने अपना 18,000वां रन (आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ 2011 विश्व कप में) पूरा किया

????????वीवीएस लक्ष्मण ने 1996 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट पदार्पण किया।