अजीम प्रेमजी 2021 में देश के सबसे बड़े दानवीर, हर दिन दान किए 27 करोड़ रु.

अजीम प्रेमजी 2021 में देश के सबसे बड़े दानवीर, हर दिन दान किए 27 करोड़ रु.

नई दिल्ली। आईटी कंपनी विप्रो के संस्थापक अजीम प्रेमजी देश के सबसे बड़े दानवीर कारोबारी हैं। मिंट की 2021 की रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2020-21 में अजीम प्रेमजी ने कुल 9,713 करोड़ रुपए दान दिए। इसका मतलब उन्होंने प्रति दिन के हिसाब से 27 करोड़ रुपए का दान दिया है। दूसरे नंबर पर शिव नाडर, तीसरे नंबर पर मुकेश अंबानी : अजीम प्रेमजी के बाद आईटी कंपनी एचसीएल के शिव नाडर दूसरे स्थान पर थे, जिन्होंने परमार्थ कार्यों के लिए 1,263 करोड़ रुपए का दान दिया। एशिया के सबसे धनी व्यक्ति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी 577 करोड़ रुपए के योगदान के साथ सूची में तीसरे स्थान पर रहे। अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस हैं, लेकिन दान देने के मामले में वह दूसरे अमीरों की तुलना में काफी पीछे हैं। पिछले साल गौतम अडाणी एंड फैमिली ने 130 करोड़ रुपए दान किए। Ñभारतीय कंपनियों का 24,000 करोड़ से अधिक: साल 2020-21 में भारतीय कंपनियों ने सीएसआर के तहत 24,000 करोड़ रुपए से अधिक खर्च किए। इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, टाटा संस और एचडीएफसी बैंक सबसे आगे रहे। कोरोना के कारण हेल्थकेयर और पीएम नेशनल रिलीफ फंड में सीएसआर फंडिंग में बढ़ोतरी देखने को मिली है।

न्यू एनर्जी में 100 अरब डॉलर का निवेश करेगा अडाणी ग्रुप

अडाणी ग्रुप अगले दशक में 100 अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश करेगा। यह निवेश मुख्य रूप से न्यू एनर्जी और डेटा सेंटर सहित डिजिटल क्षेत्र में किया जाएगा। अडाणी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस निवेश का 70 प्रतिशत हिस्सा एनर्जी ट्रांजिशन स्पेस में होगा। अडाणी ने दावा किया कि ग्रीन हाइड्रोजन के कारण भारत एक दिन नेट एनर्जी एक्सपोर्टर बन सकता है।

अमीरों की लिस्ट में खिसककर तीसरे स्थान पर अडाणी

शेयर बाजार में गिरावट से गौतम अडाणी की नेटवर्थ में 56,262 करोड़ रुपए (6.91 अरब डॉलर) की गिरावट आई और वह दुनिया के अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर खिसक गए। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक, अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस 138 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ फिर से दूसरे नंबर पर पहुंच गए। टेस्ला के सीईओ एलन मस्क 245 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ पहले नंबर पर हैं।