कर्नाटक में भाजपा लाएगी यूनिफॉर्म सिविल कोड

कर्नाटक में भाजपा लाएगी यूनिफॉर्म सिविल कोड

बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री बोम्मई और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने पार्टी का विजन डॉक्यूमेंट ‘प्रजा ध्वनि’ जारी किया। भाजपा ने अपने मेनिफेस्टो में कर्नाटक में समान नागरिक संहिता (यूनिफॉर्म सिविल कोड- यूसीसी) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन-एनआरसी) लागू करने का वादा किया है। सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा कि राज्य के विकास में मेनिफेस्टो को ध्यान में रखा जाता है। हम मजबूत राज्य में विश्वास करते हैं जो मजबूत केंद्र की ओर ले जाएगा। ये जनता का घोषणापत्र है। इस घोषणा पत्र को सुधाकर एंड टीम ने तैयार किया है। उन्होंने लोगों और विशेषज्ञों से राय भी ली है।

जनता चाहती है तो करेंगे लागू

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यूसीसी और एनआरसी को लेकर कहा कि जहां हम जिस चीज को कर सकते हैं, वहां करने की कोशिश करते हैं। अब राज्य में ये विषय है तो यहां इसका जिक्र किया गया। जब केंद्र का विषय आएगा तो हम वहां भी इसे रखेंगे।

भाजपा के घोषणा पत्र की खास बातें

♦ कर्नाटक में सरकार बनने पर यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करेंगे।

♦ प्रदेश के हर वार्ड में अटल आहार केंद्र की होगी स्थापना।

♦ बीपीएल परिवारों को तीन सिलिंडर मुफ्त में देंगे।

♦ बीपीएल परिवारों को आधा लीटर नंदिनी दूध रोजाना।

♦ 5 लाख रुपए के लोन तक कोई ब्याज नहीं लगेगा।

♦ किसानों को बीज के लिए दस हजार देगी बीजेपी सरकार।

♦ गरीब परिवार को पांच किलो चावल और 5 किलो मोटा अनाज।

राहुल गांधी ने अजान सुनते ही रोका अपना भाषण

इधर सोमवार को कर्नाटक के तुरुवेकेरे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी रैली को संबोधित करने पहुंचे। इस दौरान अजान की आवाज कानों में पड़ते ही राहुल ने अपना संबोधन कुछ समय के लिए रोक दिया। उन्होंने अपने मुंह पर उंगली रखकर मुस्कराते हुए जनता को भी चुप रहने का इशारा किया।

इधर कांग्रेस को मिली बढ़त, मैदान से हटे जेडीएस उम्मीदवार

इधर कर्नाटक के विजयपुरा में जेडी (एस) के उम्मीदवार बीएच महाबारी ने सोमवार को घोषणा की कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। वो चुनाव से रिटायरमेंट ले रहे हैं। साथ ही उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार अब्दुल हमीद मुश्रीफ को अपना पूरा समर्थन किया है।