हाईटेक ऑफिस बनने तक आरटीओ भवन से चलेगा भाजपा का कामकाज

हाईटेक ऑफिस बनने तक आरटीओ भवन से चलेगा भाजपा का कामकाज

भोपाल। भाजपा प्रदेश मुख्यालय पं. दीनदयाल उपाध्याय परिसर के स्थान पर नया बहुमंजिला हाईटेक कार्यालय बनेगा। नया भवन बनने तक अस्थायी तौर पर आरटीओ के खाली भवन से भाजपा कार्यालय संचालित होगा। शासन ने यह भवन भाजपा को किराए पर आवंटित कर दिया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने रात में आरटीओ कार्यालय भवन का निरीक्षण किया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं की 100-100 रुपए की समर्पण निधि से नए कार्यालय भवन का निर्माण करेंगे। नए हाईटेक भाजपा कार्यालय की खबर सबसे पहले पीपुल्स समाचार ने छापी थी। जरूरी मेंटेनेंस करेंगे : प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि नए भवन की निर्माण अवधि के दौरान अस्थायी तौर पर प्रदेश कार्यालय आरटीओ भवन में लगेगा। इसके लिए जरूरी मेंटेनेंस करेंगे। शासकीय मानदंडों एवं नियमों के मुताबिक पार्टी सरकार को भवन के किराए का भुगतान करेगी। इसके लिए सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। पार्टी ने इसके लिए प्रशासन को आवेदन भी दिया है।