बीयू : शाम तक जमा होती रही आंसर शीट, 85 हजार स्टूडेंट हुए एग्जाम में शामिल 

बीयू : शाम तक जमा होती रही आंसर शीट, 85 हजार स्टूडेंट हुए एग्जाम में शामिल 

भोपाल। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय (बीयू) की ओपन बुक पैटर्न से आयोजित परीक्षाओं की कॉपी जमा करने का बुधवार को अंतिम दिन था। छात्र-छात्राएं शाम तक कलेक्शन सेंटरों में कॉपी जमा करते रहे। जो छात्र जो कॉपी जमा नहीं कर पाते हैं, उन्हें अनुपस्थित माना जाएगा। 8 जिलों में बनाए गए थे 450 आंसर शीट कलेक्शन सेंटर
उल्लेखनीय है कि बीयू ने अपने 85 हजार स्टूडेंट्स के लिए 8 जिलों में 450 आंसरशीट कलेक्शन के लिए कॉलेजों के साथ स्कूलों को ही सेंटर बनाया था।  अधिकारियों का कहना है कि डाक से विवि तक कॉपी पहुंचने में समय लग सकता है। उसे काउंट नहीं किया जाएगा। राजधानी में भेल कॉलेज में बुधवार सुबह से शाम तक यूजी-पीजी की 1500 कॉपियां जमा की गई , वहीं हमीदिया और एमवीएम में भी डेढ़ हजार छात्र-छात्राएं कॉपी जमा कर चुके हैं।  
मालूम हो कि बीयू की ओपन बुक पद्धति से परीक्षा 10 सितंबर से शुरू की गई थी। इसमें यूजी-पीजी अंतिम वर्ष के 85 हजार छात्र-छात्राएं शामिल हुए। यह पहला मौका है, जब यूजी और पीजी के छात्रों ने ओपन बुक पैटर्न पर परीक्षाएं दीं। परीक्षा के लिए कॉपी भी विद्यार्थियों को ही तैयार करना थी। बीयू ने कॉपी का पेपर पेज और पेपर स्टूडेंट इनफॉर्मेशन सिस्टम (एसआईएस) पर अपलोड कर दिया था, जिसे छात्र-छात्राओं को डाउनलोड करना था। पहले दिन बेवसाइट हैंग होने के कारण शाम तक प्रश्न-पत्र डाउनलोड नहीं हो सके। इसके बाद बीयू ने पेपर डाउनलोड करने से लेकर परीक्षा संबंधित सभी जानकारी यू-टयूब पर अपलोड कर दी थी। इन विद्यार्थियों को घर पर पेपर हल कर 16 सितंबर तक बीयू द्वारा निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर जमा करना था। 

 ई-मेल और डाक से भी कॉपी भेजने की थी व्यवस्था
विद्यार्थी को उत्तर पुस्तिका संग्रहण केंद्र में जमा करना है। ये केंद्र प्राचार्य द्वारा निर्धारित किए गए थे। विद्यार्थी उत्तर पुस्तिका को कॉलेज कार्यालय को डाक और ई-मेल द्वारा भेजने की व्यवस्था की गई थी।

दो दिन में होगी स्थिति साफ
हमने कॉलेजों को नोडल सेंटर बनाकर 450 स्कूलों को भी कलेक्शन सेंटर बनाया था। नोडल सेंटरों तक आंसर शीट कलेक्ट होने में 2 दिन लग सकते हैं। इसके बाद ही यह पता चलेगा कितने स्टूडेंट कॉपी जमा नहीं कर पाए।
-प्रो. विनय श्रीवास्तव, एक्जाम कंट्रोलर, बीयू