कुटुंब न्यायालय की काउंसलर से पति की गुहार, प्यार साबित करने पत्नी देती है टॉस्क

कुटुंब न्यायालय की काउंसलर से पति की गुहार, प्यार साबित करने पत्नी देती है टॉस्क

भोपाल। लॉकडाउन में रूठी पत्नी को मनाने के लिए पति उसकी हर परीक्षा से होकर गुजरा, मगर पत्नी है कि मानने का नाम ही नहीं ले रही। अब वह चार साल पुरानी शादी को तोड़ना चाहती है, जबकि पति हर कीमत पर अपनी शादी बचाने के लिए प्रयासरत है। यही वजह है कि अब उसने अपने मित्र की मदद से कुटुंब न्यायालय की काउंसलर शैल अवस्थी की मदद मांगी है।  
दो बार की शादी : काउंसलर के पास पहुंचे पति आशुतोष (परिवर्तित नाम) ने बताया कि पत्नी की जिद पर उसने दो बार शादी भी की है। दरअसल, आशुतोष और हिना (परिवर्तित नाम)  की मुलाकात मेट्रीमोनियल साइट के जरिए हुई थी। दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे और पत्नी की जिद पर दोनों ने गायत्री मंदिर में शादी कर ली। पति भोपाल में होटल मैनेजर है जबकि पत्नी देवास की रहने वाली है। पति ने बताया कि उन्होंने नवंबर 2016 में यह शादी की थी और एक साल बाद परिवार को भी शादी की जानकारी दे दी, लेकिन इसके बाद पत्नी जिद पकड़ के बैठ गई कि मुझसे प्यार करते हो तो विधिवत शादी करो। इसके बाद 2018 में उसने पूरे तामझाम के साथ दोबारा शादी की। आशुतोष ने कहा कि इसके बाद भी पत्नी हमेशा एक ही बात की रट लगाए रहती है कि तुम मुझसे प्यार नहीं करते और प्यार को साबित कराने तरह-तरह की शर्ते रखती है। 

लॉकडाउन में पार की हर हद
आशुतोष ने बताया पत्नी ने प्यार साबित करने कोरोना संक्रमण  काल में भी उससे टैटू बनवाने की जिद की। उसने हिना के निकनेम स्वीटी को अपने हाथ पर गुदवा लिया। आशुतोष ने बताया कि हिना इस बात पर भड़क गई और बोली कि स्वीटी तो तुम किसी को भी कह सकते हो, जिसके बाद उसे मनाने आशुतोष ने दूसरे हाथ पर हिना नाम का टैटू भी बनवाया। आशुतोष के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान हिना ने उससे आधी रात को घर से बाहर घुमाने ले जाने, किचन में काम करते हुए वीडियो अपलोड करने जैसे कई टॉस्क दिए जो उसने पूरे किए, लेकिन पत्नी तलाक देने की जिद करने लगी है। आशुतोष ने यह भी बताया कि हिना और उसकी मां की जिद पर उसने शादी के बाद खरीदी प्रॉपर्टी भी हिना के नाम कर दी, लेकिन फिर भी पत्नी को उसके प्यार पर शक है।