बाइडेन की पोती की सुरक्षा में चूक, कार की खिड़की तोड़ने की कोशिश

सीक्रेट सर्विस एजेंट्स ने 3 लोगों पर की फायरिंग

बाइडेन की पोती की सुरक्षा में चूक, कार की खिड़की तोड़ने की कोशिश

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की पोती नाओमी बाइडेन (29) की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। 3 अज्ञात लोगों ने नाओमी की एसयूवी की खिड़की तोड़ने की कोशिश की। इस पर नाओमी की सुरक्षा कर रहे सीक्रेट सर्विस एजेंट्स ने फायरिंग की। हालांकि फायरिंग के बाद तीनों भाग गए। उनकी तलाश की जा रही है। बता दें, सीके्रट सर्विस के एजेंट्स बाइडेन की पोती नाओमी की सुरक्षा में तैनात हैं। नाओमी की एसयूवी कार एक जगह पार्क थी। इसी दौरान यह घटना हुई। बता दें, नाओमी ने अपनी प्रेमी से पिछले साल नवंबर में ही शादी की थी। नाओमी राष्ट्रपति बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन और कैथलीन की बड़ी बेटी हैं। नाओमी पेशे से वकील हैं। नाओमी का पालन पोषण वॉशिंगटन डीसी में हुआ।