रिया और उनके परिवार सहित 6 पर सीबीआई ने दर्ज की FIR

रिया और उनके परिवार सहित 6 पर सीबीआई ने दर्ज की FIR

नई दिल्ली/पटना। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में सीबीआई ने अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार समेत 6 अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। एफआईआर में रिया चक्रवर्ती के अलावा इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा, श्रुति मोदी और अन्य का नाम है। सीबीआई के प्रवक्ता ने कहा कि एजेंसी ने बिहार सरकार की सिफारिश और केंद्र सरकार की अधिसूचना के बाद मामला दर्ज किया है। एजेंसी ने पटना में दर्ज बिहार पुलिस के केस को अपने हाथ में लेते हुए जांच का दायरा बढ़ाया है।

ये अधिकारी ऑगस्ता वेस्टलैंड में रहे शामिल

सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि जांच एजेंसी इस मामले में बिहार पुलिस के संपर्क में है। पुलिस अधीक्षक नूपुर प्रसाद के नेतृत्व में विशेष जांच दल इसकी जांच करेगा और इसकी निगरानी डीआईजी गगनदीप गंभीर और संयुक्त निदेशक मनोज शशिधर करेंगे। दोनों गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। ये विजय माल्या व ऑगस्ता वेस्टलैंड केस की भी जांच कर चुके हैं।

ईडी ने मैनेजर सैमुअल मिरांडा से की पूछताछ

सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को प्रवर्तन निदेशालय ने दूसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया। बता दें कि सुशांत के पिता ने अपनी एफआईआर में जिन नामों का जिक्र किया है उनमें से एक सैमुअल मिरांडा भी हैं, उन्हें रिया ने घर में बतौर हाउस मैनेजर भर्ती किया था।

पटना लौटी बिहार पुलिस की टीम

सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच सीबीआई के पास पहुंचते ही बिहार पुलिस टीम के सदस्य वापस मुंबई से पटना लौट आए हैं। वहीं पटना सिटी एसपी विनय तिवारी अभी भी मुंबई में हैं। उन्हें बीएमसी ने क्वॉरेंटीन किया है। सुशांत के पिता केके सिंह द्वारा रिया चक्रवर्ती के खिलाफ पटना में एफआईआर दर्ज करवाने के बाद पुलिस मामले की तहकीकात करने मुंबई पहुंची थी।

ईडी ने आज पूछताछ के लिए रिया को बुलाया

मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती को ईडी ने मुंबई स्थित अपने ऑफिस में 7 अगस्त यानि आज पहुंचने के लिए कहा है। ईडी ने रिया से सवालों की लंबी लिस्ट तैयार की है। उसने रिया को ईमेल के जरिए समन भेजा है।

सुशांत सिंह के कॉल रिकॉर्ड भी आए सामने

अब मीडिया के सामने सुशांत के कॉल रिकॉर्ड्स आए हैं। इनको देखने से पता चल रहा है कि सुशांत का घर छोड़ने के बाद रिया और सुशांत के बीच कोई बात नहीं हुई थी। 8 से 14 जून के बीच सुशांत की बहनों से उनकी कितने बार बात हुई यह भी सामने आया है।

आईपीएस तिवारी को रिहा करें: DGP

पटना। बिहार के पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने मुंबई गए पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी को लौटने की अनुमति नहीं दिए जाने पर गुरुवार को कहा कि सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद भी बीएमसी द्वारा उन्हें नहीं छोड़ा गया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को इस बारे में बता दिया है। अब महाधिवक्ता से राय लेकर शुक्रवार को तय करेंगे कि क्या करना है? हमारे पास अदालत जाने का भी विकल्प खुला हुआ है ।