सीएम बोले- कृषि में सौगात देने किसानों से जल्द मिलेंगे

हरदा की नमिता बनीं सीएम कृषक मित्र योजना पहली हितग्राही

सीएम बोले- कृषि में सौगात देने किसानों से जल्द मिलेंगे

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को किसानों को स्थाई कृषि पंप कनेक्शन देने के लिए मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना में हितग्राहियों से फॉर्म भरवाने के कार्य का शुभारंभ किया। हरदा की नमिता रनवे योजना की पहली हितग्राही बनीं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वे किसानों को नई सौगातों के संबंध में जल्दी मिलेंगे। किसानों के खातों में मुख्यमंत्री किसान निधि से 2-2 हजार रुपए जारी करना हैं, बीमे की राशि जारी करनी है, इसके साथ ही किसानों को और भी सौगातें देना है।

योजना में कई सुविधाएं:

मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना में 3 हॉर्स पॉवर या इससे अधिक क्षमता के स्थाई पंप कनेक्शन के लिए 200 मीटर तक की दूरी की 11 केवी लाइन के विस्तार, वितरण ट्रांसफॉर्मर की स्थापना और निम्न दाब लाइन केबल विस्तार कार्य शामिल हैं।

हर किसान को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराना हमारा संकल्प:

सीएम ने कहा सरकार ने किसानों के लिए 0% ब्याज पर ऋण के साथ-साथ पर्याप्त बिजली और सिंचाई की व्यवस्था की है। हर किसान को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराना हमारा संकल्प है। केन बेतवा लिंक परियोजना को स्वीकृति प्राप्त हो गई है, इससे प्रदेश में सिंचाई का रकबा और बढ़ेगा। सीएम चौहान ने कहा कि इस बार लग रहा था कि सूखा पड़ जाएगा। लेकिन, मैंने बाबा महाकाल से प्रार्थना की, आप सब भी इस प्रार्थना में शामिल रहे। भगवान की कृपा से हमारे तालाब, बांध आदि सब भरें हैं।