कनाडा अमेरिका से खरीदेगा 88 F 35 लड़ाकू विमान

कनाडा अमेरिका से खरीदेगा 88 F 35 लड़ाकू विमान

ओटावा। कनाडा अपनी वायुसेना की ताकत बड़े स्तर पर बढ़ाने जा रहा है, इसके लिए कनाडा के रक्षा मंत्रालय ने अमेरिका से समझौता किया है। कनाडा ने अमेरिका से 88 ऋ-35 फाइटर जेट को खरीदने के लिए समझौते को अंतिम रूप दिया है। यह लड़ाकू विमान कनाडा के डिफेंस सिस्टम को बड़े स्तर पर अपग्रेड करेंगे। ऋ-35 फाइटर जेट को अमेरिकी कंपनी लॉकहीड मार्टिन करती है। कनाडा की रक्षा मंत्री अनीता आनंद ने कहा कि यह 14.2 बिलियन डॉलर (19 बिलियन कनाडाई डॉलर) यानी लगभग 1160 अरब रुपए का सौदा है, जो पिछले 30 सालों में रॉयल कैनेडियन वायुसेना में सबसे बड़ा निवेश है। उन्होंने कहा, यूक्रेन पर रूस के आक्रमण और इंडो- पैसिफिक क्षेत्र में चीन के बढ़ते दखल के साथ जैसे-जैसे हमारी दुनिया युद्ध की तरफ बढ़ रही है, जिसके चलते इसका महत्व बढ़ गया है।

महंगी है परियोजना: विपक्ष

इधर कनाडा की यह रक्षा परियोजना बेहद महंगी है। परियोजना को लेकर कनाडा में विपक्ष के लोग आलोचना कर रहे हैं। बता दें कि 2015 में, कनाडा के तत्कालीन पीएम स्टीफन हार्पर की कंजर्वेटिव पार्टी सरकार ऋ-35 खरीदने की योजना लेकर आई थी, उस समय जस्टिन ट्रूडो ने चुनावी प्रचार में परियोजना को रद्द करने का वादा किया था।

कनाडा-अमेरिका के बीच संबंध मजबूत

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने हाल ही में मैक्सिको सिटी में थ्री एमिगोस शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और मैक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज ओब्रेडोर के साथ मुलाकात की थी, जिसके बाद यह घोषणा की गई है। बता दें कि कनाडा और अमेरिका के बीच रक्षा क्षेत्र को लेकर मजबूत संबंध हैं। कनाडा एक दशक से भी अधिक समय से अपनी वायु सेना में शामिल बोइंग उऋ-18 लड़ाकू विमानों के बेड़े को बदलने की कोशिश कर रहा है। इन विमानों में से कुछ 40 साल से भी ज्यादा पुराने हो चुके हैं।